मारपीट और हत्या के प्रयास का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-अपराधी कितना भी शातिर क्यू ना हो आखिर पुलिस से बच नही सकता और वही हुआ।सरकण्डा क्षेत्र में मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में थाना सरकण्डा में दर्ज अपराध का एक आरोपी विगत दो वर्षों से घटना करने के बाद से फरार चल रहा था।जिसकी लगतार खोजबीन पुलिस कर रही थी।

और सरकण्डा पुलिस को इसमे सफलता मिल ही गई और उक्त फरार आरोपी को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।सरकण्डा थाना से मिली जानकारी के अनुसार सरकण्डा के मोपका क्षेत्र में तालाब के पास रात को घर मे हथियार के साथ घुस कर जानलेवा हमला कर 8 फरवरी सन 2020 मे मारपीट और जानलेवा हमला कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।तब से यह फरार चल रहा था।सरकंडा पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जो फरार आरोपियों के ठिकाने पर लगातार दबिश देकर 2 वर्ष से फरार हत्या का प्रयास एवं मारपीट दो अलग-अलग प्रकरण एक आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।आरोपी.बिल्लू केवट उर्फ विकास पिता बालक राम केवट उम्र 24 वर्ष निवासी घी कुंड तालाब के पास मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर के खिलाफ भादवी की धारा 147,148,149,307,459,427भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत और एक मामले में 147,148,149,294,506,323,506भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।उसी प्रकरण में उसकी ग्रिफ्तारी कर हिरासत में लिया गया।

सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी,उ नि मनोज पटेल ,प्र आर कमल साहू का रहा।

Related Articles

Back to top button