बारह वर्षीय बच्ची की हत्या का फरार ईनामी आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे…..बेमेतरा जिले का था ईनामी आरोपी……

बिलासपुर– हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार होने वाले ईनामी आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के अनुसार दिनांक – 26.07.25 को प्रातः मुखबीर से सूचना मिली कि थाना नवागढ पुलिस चौकी संबलपुर के 12 वर्ष की बच्ची के हत्या के 30,000रू के ईनामी फरार आरोपी शनिचरी नदी किनारे इस्तहार में दिये हुलिया के अनुसार व्यक्ति घुमते हुए दिखा है।उक्त सूचना पर थाना सिटी कोतवाली के पेट्रोलिंग पार्टी के आर – रत्नाकर सिंह, राधारमण पटेल एवं विरेन्द्र सिंह एवं ड्याल 112 चालक शंभू बैस को सूचना तस्दिक हेतु रवाना हुए। जो मौके पर पहुंचकर उक्त हुलिया के व्यक्ति को पकडकर थाना लाया गया जिसे थाना में पुछताछ करने पर अपना नाम सोहन राजपूत पिता रज्जू राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुरी चौकी संबलपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा छ.ग. को होना बताया गया। जो थाना नवागढ जिला बेमेतरा के अप.क्र. – 40 / 2025 धारा 103 (1) बीएनएस के फरार आरोपी होना पाया गया।से इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से. )को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा तत्काल निर्देश पर जिला बेमेतरा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर जिला बेमेतरा पुलिस के द्वारा हत्या के 30,000रू का ईनामी फरार आरोपी को थाना सिटी कोतवाली के द्वारा थाना नवागढ पुलिस टीम को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौपा गया ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर. लेखक. रमेशचंद्र आदिले आर. – रत्नाकर सिंह, राधारमण पटेल विरेन्द्र सिंह एवं डयाल 112 चालक शंभू बैस का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button