नवरात्रि सप्तमि पर मंदिर में भयावह हमला…..चाकू से हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार……

बिलासपुर– रतनपुर थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि की सप्तमि तिथि पर महामाया मंदिर परिसर में हुई चाकू से हत्या के प्रयास का मामला हल हो गया है। रतनपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी (22 वर्ष, निवासी भेडीमुडा, रतनपुर) को गिरफ्तार किया।

घटना के अनुसार, दिनांक 30.09.2025 की रात 12:30 बजे, महामाया मंदिर के कलश भवन की छत पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के पास आरोपी बैठा हुआ था। जब आहतों ने उसे वहां बैठने से मना किया, तो आरोपी ने धमकी देते हुए हत्या के इरादे से चाकू निकालकर कमर में वार किया। इस हमले में नवीन गुप्ता भी घायल हुए।

शुरुआत में घायल व्यक्ति आरोपी को पहचान नहीं पाए थे, जिससे वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। लेकिन रतनपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के बाद आरोपी को उसके सकूनत से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में वारदात की स्वीकारोक्ति की।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और वारदात के समय पहने गए कपड़े जब्त किए हैं। मामले में धारा 109 भादवि, 25 और 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस गिरफ्तारी से रतनपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रियता और तत्परता का संदेश मिला है।

Related Articles

Back to top button