प्रहार–घर में घुस कर चाकू चलाने एवं आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार…. घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त…..

बिलासपुर–बीते मार्च महीने में घर घुसकर दबंगई दिखाते हुए आग लगाने और चाकू चलाने वाले आरोपी बदमाश को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया।आरोपी के पास घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर जप्त कर आया गया।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिव शंकर लोधी निवासी चांटीडीह साई मंदिर के पास ने रिर्पोट कराया कि वह दिनांक 31/01/2025 को अपने घर में रात्रि खाना खाकर सोया था कि रात्रि करीब 1:30 बजे लोकनाथ राजपूत घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा जिससे लड़का अमन दरवाजा खोला तो लोकनाथ राजपूत घर में घुसकर अपने अपने पास रखे प्लास्टिक के बोतल में पेट्रोल को इनके ऊपर एवं घर में छिड़क रहा था जिससे वह पेट्रोल छिड़कने से मना किया तो लोकनाथ राजपूत मां बहन के अश्लील गाली गलौच करते हुए किसी धारदार वस्तु से मारा है जिससे इसके नाक कान बाएं हाथ काल में चोट लगा है प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गंभरता को देखते हुये घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किये। थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के दिशा निर्देशन में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी किया गया जो आरोपी लखु राजपुत अपने घर से फरार था जिसकी पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 06.04.2025 को सुचना मिला कि आरोपी लखु राजपुत अपने घर आया हुआ है तत्काल टीम तैयार कर आरोपी लोकू उर्फ लख्कू उर्फ लोकनाथ राजपूत पिता दुजेराम राजपूत उम्र 24 वर्ष अशोक नगर अटल आवास, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।

Related Articles

Back to top button