नाबालिग के साथ दुष्कर्म का एक माह से फरार आरोपी कोनी पुलिस की गिरफ्त मे…..घटना के बाद से आरोपी था फरार…थाना कोनी पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर–महिला संबंधी मामले में कोनी पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को एक माह के बाद पकड़ने में सफलता पाई है।आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था।जिसे कोनी पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा।कोनी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिनांक-30/11/2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक घटना 30/11/2023 को प्रार्थी उसकी पत्नि के साथ बिलासपुर दैनिक कार्य से गए थे, वापस आये तो उसकी बडी लडकी जो घर में अकेली थी, रोते-रोते प्रार्थी एवं अपनी मां को बताई कि दोपहर लगभग 01/00 बजे शैलेन्द्र भोई उर्फ चिट्टू (छोटू) आया था जब पीडिता घर में अकेली थी तो जबरन कमरे में ले जाकर पीडिता के साथ शारिरीक संबध बनाया, कि रिपोर्ट पर थाना कोनी में धारा-376 भादवि 4,6 पास्को के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर आरोपी गिरफ़्तार करने हेतु आदेशित किया गया था।दिनांक घटना 30.11.2023 से फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।वही मुखबिर सूचना से मिली कि आरोपी शैलेन्द्र कुमार महार (भोई) उर्फ चिटटू उर्फ छोटू पिता राधेश्याम महार उम्र 25 वर्ष सकिन भोईपारा घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर जो अपने गृहग्राम मे अपने घर आया है।इस सूचना पर हमराह स्टाफ दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया।आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक 26.12.2023 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी सउनि सुरेंद्र तिवारी, सउनि भारत राठौर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह आरक्षक महादेव कुजूर आरक्षक प्रकाश तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button