
तोड़फोड़ और आगजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र में एक वर्ष पुरानी रंजिश के चलते कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजेन्द्र राजपूत उर्फ केसरी (24 वर्ष), निवासी रामनगर शिव मंदिर के पास, लिंगियाडीह के रूप में हुई है।
क्या है मामला…..
प्रार्थी संदीप कुमार साहू ने 15 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका कार्यालय— आर.के. एंबुलेंस सर्विस एंड ट्रेवल्स, अपोलो अस्पताल के पास स्थित है। शाम 5.30 बजे उन्होंने ऑफिस बंद कर घर चले जाने के बाद रात करीब 11.20 बजे पास के भोजनालय संचालक ने फोन कर बताया कि पूर्व ड्राइवर राजेन्द्र केसरी ने उनकी खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर ऑफिस में आग लगा दी है।
मालिक के पहुंचने पर डीजायर कार, सेंट्रों कार और एक एंबुलेंस के कांच टूटे मिले। घटना में करीब 65 हजार रुपये का नुकसान हुआ। बताया गया कि आरोपी पहले पीड़ित की गाड़ी चलाता था, लेकिन शिकायतों के आधार पर 2024 में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, जिससे वह नाराज था।
पुलिस की कार्रवाई….
मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई। वह घटना के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी।
26 नवंबर 2025 को सूचना मिली कि आरोपी लिंगियाडीह क्षेत्र में घूम रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली।
पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।



