स्व.अटल बिहारी बाजपाई की जन्म दिवस पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

बिलासपुर–बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 22 आजाद नगर मसनगंज एवं वार्ड क्रमांक 21 निराला नगर के संयुक्त तत्वाधान में कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम बिलासपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा के साथ-साथ समस्त वृद्ध जनों को तिलक लगाकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित थे।उन्होंने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला तथा विस्तृत जानकारी दी वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप वर्मा के द्वारा वाजपेई जी की कविता सुनाई तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का संचालन वार्ड प्रभारी तथा पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा ने किया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, पूर्व एल्डरमैन प्रवीण सेन गुप्ता, वार्ड क्रमांक 21 के प्रभारी जगदीश साहू, प्रशांत कश्यप, अनुग्रह मिश्रा, पूर्व पार्षद जितेंद्र राय, अमित राय, युवा मोर्चा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष मोनू रजक, बूथ अध्यक्ष विनोद यादव बबलू, वरिष्ठ कार्यकर्ता बालेंद्र रजक, गोपी श्रीवास, संजय मिश्रा, कन्हैया यादव, राकेश सिंह, करण पांडे, सोनू श्रीवास, राहुल सोनी, रवि वर्मा तथा कल्याण कुंज विद्या आश्रम के समस्त विद्धजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button