इंदिरा सेतु से छलांग लगाने वाले युवक की लाश मिली.. देवरीखुर्द स्टॉप डेम के पास गोताखोर ने निकाला शव..
सोमवार रात को इंदिरा सेतु से छलांग लगाने वाले खमतराई निवासी दीपक साहू की लाश बुधवार सुबह बरखदान देवरीखुर्द स्टॉप डेम के पास मिली। जैसा कि अंदेशा जताया जा रहा था कि तेज बहाव के कारण लाश बहकर चेक डैम तक पहुंच गई होगी वही अंदेशा सही साबित हुआ। पिता की डांट से नाराज बेटे ने खुदकुशी के इरादे से इंदिरा सेतु से छलांग लगा ली थी। 22 वर्षीय दीपक साहू को उसके पिता विधु राम साहू ने डांटा था। दीपक मंगला के एक पेंटिंग दुकान में काम करता था। सोमवार रात को पिता और पुत्र दोनों ने शराब पी रखी थी और दोनों के बाद किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद नाराज दीपक ने अपने भाई को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही.. सोमवार रात करीब 11:00 बजे वह घर से रोते हुए निकला और इंदिरा सेतु पहुंचा। वहीं से उसने अपने भाई को खुदकुशी करने की बात कही। फोन कॉल के बाद उसका छोटा भाई भागते भागते इंदिरा सेतु पहुंचा। जैसे ही उसने अपने भाई को देखा उसने रात करीब 12:00 बजे नदी में छलांग लगा दी। पुल से गुजरने वाले लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
रात में ही गोताखोर बुलाए गए । सोमवार के बाद मंगलवार दिन भर उसकी तलाश चलती रही लेकिन दीपक की लाश नहीं मिली। बारिश ने भी बार-बार खलल डाला। मंगलवार शाम को गोताखोर नदी से बाहर आ गए और बुधवार सुबह एक बार फिर से तलाश शुरू की गई। चूंकि दीपक को तैरना भी नहीं आता था और इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद उसके बचने की संभावना ना के बराबर थी। वहीं पानी का तेज बहाव होने से आशंका थी कि उसकी लाश बहकर आगे बढ़ गई होगी। वही आशंका सही साबित हुई। बुधवार को दीपक साहू की लाश बरखदान देवरीखुर्द स्टॉप डैम के पास मिली, जिसे नदी से निकाल लिया गया।