
निगम के अभियान का दिख रहा असर,सड़क हो रहे ठेला मुक्त…..ठेला व्यावसायियों को निगम द्वारा दो जगह वेंडिंग जोन बनाया…..भविष्य में हर क्षेत्र में उपलब्धता के आधार पर बनाए जाएंगे वेंडिंग जोन…..निगम कमिश्नर ने ठेला व्यावसायियों के साथ की बैठक…..सड़क और फूटपाथ पर नहीं लगेगा ठेला लगाया तो जब्ती और जुर्माना की कार्रवाई…..
बिलासपुर- सड़क,फूटपाथ और नाला के ऊपर ठेला लगाकर यातायात बाधित करने वाले ठेलों के खिलाफ नगर निगम ने बड़ा अभियान छेड़ा है,जिसका असर भी अब दिखने लगा है। सड़क और उसके किनारे,नाली के ऊपर और फूटपाथों में अवैध तरीके से लगाए जा रहे ठेले-गुमटी नज़र नहीं आ रहे हैं। 19 मई से शुरू हुए अभियान में सड़क और चौक-चौराहों से अतिक्रमित ठेला-गुमटियों को हटाया जा रहा है। विदित है की 9 मई को शहर के सभी ठेला मालिकों की बैठक लेकर इस संदर्भ में जानकारी दी गई थी और ठेलों के ज़रिए अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए गए थे,तब ठेला मालिकों ने 18 मई तक समय मांगा था। जिस पर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने 18 मई तक की मोहलत दी थी। 18 मई के बाद भी अधिकांश स्थानों पर सड़क या फूटपाथ में ही ठेले लगाए जा रहे थे,जिसके बाद निगम ने अभियान शुरू किया है।
अभियान के बीच ठेला व्यावसायियों को आज बुलाकर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बैठक की। बैठक में निगम कमिश्नर ने समझाइश देते और सहयोग की अपील करते हुए कहा की सड़क,नाली के ऊपर,फूटपाथ या किसी भी शासकीय संपत्ति में ठेला-गुमटी ना लगाएं,इससे ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न होता है,सड़कों पर जाम लगते है,हादसे भी होते है और सबसे जरूरी नागरिकों को भारी असुविधा होती है। कई बार इमरजेंसी में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी अति आवश्यक वाहन भी फंस जाते है। सड़क या किनारें ठेला लगने से अव्यवस्था होती है। इसलिए ठेला सड़क,नाली या फूटपाथ पर ना लगाएं।बैठक में ठेला व्यावसायियों से चर्चा के दौरान उन्हें शहर के दो स्थानों पर फिलहाल जगह देने का निर्णय लिया गया जिसमें पहला मुंगेली नाका मैदान और दूसरा व्यापार विहार में,भविष्य में हर क्षेत्र में स्थान की उपलब्धता के आधार पर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा,जहां स्ट्रीट वेंडर्स अपना व्यावसाय कर सकेंगे। बैठक में निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया की किसी भी सूरत में सड़क,नाली के ऊपर या फूटपाथ में ठेला नहीं लगने दिया जाएगा, प्रशासन के अभियान में सभी सहयोग करें। उन्हें बताया गया की सार्वजनिक स्थान जहां ठेला लगने से व्यवधान उत्पन्न हो रहा है वहां कार्रवाई की जाएगी जिसमें ठेला जब्त किया जाएगा और जुर्माना भी लगया जाएगा। आज बैठक में एएसपी ट्रैफिक श्री रामगोपाल करियारे,निगम के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में ठेला गुमटी व्यापारी शामिल रहें।