
गौसेवकों की सतर्कता से पकड़ी गई 25 गौवंशों से भरी तस्करी ट्रक….. बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे गौवंश…..वहीं गाय को कुचलने के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप……
बिलासपुर– जिले में गौ-तस्करी और गाय को कुचलने की दो अलग-अलग घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गौ रक्षा प्रमुख मंजीत सिंह और उनकी टीम ने देर रात एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 25 से अधिक गौवंश भरे हुए थे। बताया जा रहा है कि इन मवेशियों को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। गौसेवकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौसेवकों का कहना है कि लगातार क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिसे रोकने के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने होंगे।
इसी बीच, एक अन्य मामला भी सामने आया है जिसमें एक गाय की मौत लापरवाही से कुचल जाने के कारण हुई। इस घटना को लेकर विकास वासी नामक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामले में हल्की धाराएं लगाई हैं, जबकि आरोपी रसूखदार है। पीड़ित ने साफ कहा कि यदि पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो वह इस मामले की शिकायत एसपी से करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में गौवंश से जुड़े अवैध परिवहन और दुर्व्यवहार के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोग और गौसेवक संगठन लगातार प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं कि यदि इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं कसी गई तो सामाजिक तनाव बढ़ सकता है।
दोनों घटनाओं ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां गौसेवकों की सक्रियता से बड़ी तस्करी रोकी गई, वहीं गाय को कुचलने के मामले में पुलिस की ढिलाई पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।