जिले में बढ़ रहा कोरोना का खतरा.. बीते दिन मिला 7 मरीज, दो मरीजों की हुई मौत

बिलासपुर–बिलासपुर जिले में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। लगातार पॉजिटिव केस के मिलने का सिलसिला जारी है। वही कुछ दिनों में ही 2 लोगों की कोरोना से मौत के बाद शहर में एक बार फिर से कोरोना का साया मंडराता नजर आ रहा है।

31 मार्च के बाद से जिले में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है बता दे कि 31 मार्च को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं 1 अप्रैल को 3 मरीजों की पहचान की गई थी इसके अलावा बीते दिन 2 अप्रैल को 7 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

वहीं आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अस्पतालों को पत्र लिखकर तैयार रहने के लिए कहा गया है वही स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना को लेकर नौकरी करने की भी तैयारी कर रहा है।

जिले के सिम्स अस्पताल और जिला अस्पताल में एसोसिएशन वोट बनाने की तैयारी की जा रही है इसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खुद अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। वही कोरोना से बचने के लिए एक बार फिर गाइडलाइन जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button