चरित्र शंका पर उपजा विवाद…आरोपी पति ने पहले दूध बांटने वाले को किया लहूलुहान…..फिर पत्नी पर हमला कर पाता कि पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर चरित्र शंका को लेकर आरोपी पति ने धारदार हथियार से मोहल्ले में दूध बांटने वाले आदमी के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जहां घायल को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आरोपी को तत्काल पुलिस ने घटना के बाद कोई बड़ी वारदात को अंजाम देता उसके पहले ही उसे गिरफ्त कर हिरासत में ले लिया गया।जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत मरिमाई मंदिर के पास मोहम्मद मोबिन द्वारा ग्राम पिरैया निवासी जयपाल साहू जो इस क्षेत्र में दूध बांटने का काम करता है वह रोज की तरह आज भी मोहल्ले में दूध बांटने आया और दूध बांट पता की उसके पहले ही आरोपी मोहम्मद मोबिन मौका पाते ही धारदार हथियार से जयपाल के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर लहूलुहान कर दिया।इस घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।वही आरोपी मोहम्मद मोबिन अपनी पत्नी पर भी हमला करने के उद्देश्य से तिफरा स्थित उसके निवास की ओर रवाना हुआ, लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सका, पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।उक्त घटना की सूचना पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है, प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी द्वारा चरित्र शंका के कारण ही उक्त आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया।आरोपी मोहम्मद मोबिन के द्वारा अपनी पत्नी पर चरित्र शंका के कारण उसकी पत्नी डेढ़ माह पूर्व ही घर को छोड़कर चली गई थी।

Related Articles

Back to top button