एकता परिषद द्वारा विशेष जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो परिवारो को पोषण आहार एवं रक्षात्मक दवाइयों का किया गया वितरण

रितेश गुप्ता, कोरबा

कोरबा-एकता परिषद छत्तीसगढ़ के सहयोग व संस्थापक पी.ह्रीं राजगोपाल एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रन सिंह परमार महासचिव रमेश शर्मा के मार्गदर्शन से चलाए जा रहे कोरोना आपदा राहत अभियान 2021 के तहत जिला कोरबा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत जल्के के आश्रित गांव तेंन्दुटिकरा,अड़सरा के ,घाघरा व केदाई पंडो विशेष जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र परिवारों को पोषण आहार एवं सुरक्षात्मक दवाई किट का वितरण एकता परिषद के मुरली दास संत , प्रदेश संयोजक उत्तर एवं उपसरपंच समारु पंडो , पंडो समाज के जिला अध्यक्ष ब्रीज लाल पंडो द्वारा किया गया एवम अपने गांव में विगत 20 वर्षो से पुर्ण शराबबंदी करने वाली श्रीमती परमेश्वरी बाई पंडो के द्वारा 254 महिलाएं एवं 132 बच्चों को पोषण आहार दिया गया जिसमें ग्राम घाघरा,तेंदुटिकरा,व केदाई , लैंगा ,गोदहवा ,और लोकडहा के ग्रामीण व अन्य समाज के पंडो परिवार भी शामिल हुए ।

एकता परिषद सालों से जल जंगल जमीन के साथ-साथ लोगों को हक अधिकार दिलाने के कार्य लगातार करते आ रही है हमेशा अहिंसात्मक जन आंदोलन में विश्वास करने वाले जन संगठन एकता परिषद वैश्विक महामारी के चलते , लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गांव-गांव में जाकर छत्तीसगढ़ के पूरे समाज के लोगों को खासकर कोरबा जिले में जो विशेष जनजाति के लोग हैं ।उन को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर करते आ रहा है !

इसी कड़ी में आज कोरबा जिला के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में एकता परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद रूप से पोषण आहार एवं सुरक्षात्मक दवा कीट का वितरण किया गया और सभी लोगों से अपील किया गया एवम संकल्प दिलाया गया कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है हम सब की सजगता से अभी तक हम अपने गांव को बचाए हुए हैं लेकिन अगर लापरवाही बरतेंगे तो आने वाला तीसरा लहर इससे भी घातक सिद्ध होगी इसलिए भीड़भाड़ वाले जगह में जाने से पहले परहेज करें वही एकता परिषद देशभर में सरकारों के साथ मिलकर कोरोनावायरस से निपटने हेतु सुदूर गांवों में राहत अभियान चला रही है ।

इसके तहत सुरक्षात्मक दवा किट ,पोषण आहार एवं खाद सामग्री लोगों तक पहुंच पाए यह प्रयास निरंतर करते आ रहा है। इस कार्यक्रम में एकता परिषद जिला सयोजक सुश्री निर्मला कुजूर , राज कुमार पंड़ो व मितानिन एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मोहन ,पंड़ो ,जानसाय पंड़ो ,समारिन बाई पंड़ो उपस्थित रहे। आज इस पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में दूध पिलाने वाले माताएं गर्भवती बहने एवं वृद्ध महिलाओं के बीच पोषण आहार किट का वितरण किया गया। लोगों को बताया गया कि हमेशा मास्क अथवा गमछे का उपयोग करें घर के सभी सदस्य गर्म पानी का सेवन करें कोवीट के टीके के लिए सरकारी नियमों और सुझाव का अवश्य पालन करें लोगों से दूरी बनाकर मिले और घर में आए हुए मेहमान को भी साबुन से हाथ पैर धोने कर ही प्रवेश करें सर्दी खांसी या बुखार होने पर तुरंत मितानिन से संपर्क करें

और निकट शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जांच जरूर कराएं एकता परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा हमेशा जनहित कार्य निरंतर लोगों सहयोग पहुचाने का व जनजागरूकता का कार्य कर रहे है ।!

Related Articles

Back to top button