डीजे बजाने और कोलाहल के नियम को लेकर जिला प्रशासन सख्त…..गरबा,डांडिया, जगराता जैसे आयोजन पर कोलाहल अधिनियम पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई….ऐसे आयोजन पर प्रशासन की रहेगी टेढ़ी नजर…कलेक्टर अवनीश शरण ने दिए सख्त निर्देश….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू की गई है। इस दौरान प्रशासन और पुलिस लगातार कोलाहल अधिनियम और अन्य नियम के तहत कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों हाई कोर्ट के आदेश के बाद कानफोड़ू डीजे पर बिलासपुर पुलिस द्वारा जमकर कार्रवाई की गई थी।

एक बार फिर त्यौहारी सीजन आने के बाद डीजे बजाने और कोलाहल के नियम को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। बिलासपुर कलेक्टर ने त्योहार के दौरान डीजे बजाने के समय और आवाज की मात्रा को लेकर कोलाहल नियमों का पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं।बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण में जानकारी देते हुए बताया कि, जिला में चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता लागू है ऐसे में नियमों के पालन को सुनिश्चित करने का काम किया जा रहा है इतना ही नहीं तेज आवाज में डीजे बजाने और समय निर्धारण को लेकर भी कड़ी सूचना जारी की गई है अगर कोई भी व्यक्ति संगठन द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब देखने वाली बात होगी कि, डीजे पर जारी किए गए निर्देश का पालन किस तरह से किया जाता है क्योंकि नवरात्र के दौरान अलग-अलग संस्थाओं द्वारा डांडिया गरबा और जगराता का आयोजन किया जा रहा है।

हर वर्ष देर रात तक आयोजन में तेज आवाज के साथ डीजे का संचालन किया जाता है। ऐसे में प्रशासन किस तरह इन पर लगाम लगाता है यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button