सीएम के निर्देश का दिखने लगा असर,बिलासपुर में एक्टिव हुई पुलिस, जिले भर के थानों में चाकू रखने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

बिलासपुर –पिछले दिनों बिलासपुर में बढ़ते अपराध को लेकर बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कड़े लहजे में एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

जिसका असर अब जिले में होता दिखाई दे रहा है बिलासपुर पुलिस अचानक से एक्शन मोड में आती नजर आ रही है।

वहीं जिले भर के थानों में एक ही दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 22 प्रकरण आर्म्स एक्ट के बनाए गए हैं वहीं अपने पास चाकू रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा जिले भर में पुलिस ने चपलता दिखाते हुए 115 गुंडा और निगरानी बदमाश की तस्दीक भी की है।

दरअसल बीते दिनों बिलासपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी को लेकर एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज जिले के लगभग सभी थाना अंतर्गत कार्रवाई की गई है।इसी तरह थाना सिविल लाइन में 4, सरकंडा में 4, तोरवा में 3, तारबाहर में 2, सिरगिट्टी में 2, चकरभाठा में 2, सकरी में 1, कोतवाली में 1, कोटा में 1, बिल्हा में 1, तखतपुर में 1 अपराध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है..

Related Articles

Back to top button