शराब कारोबारी के अदने से कर्मचारी की घुसी होशियारी…..कांग्रेस नेता से यारी और पुलिस वालो से गद्दारी….कर्मचारी को पड़ा भारी……पुलिस कार्रवाई के डर से काट रहा है फरारी….थाने में दिखाते थे अपनी रसूखदारी.…..अब गुर्गे की हवालात में जाने की बारी……पढ़िए पूरी खबर…..
बिलासपुर–बीते दिनों सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी होटल के कमरे में पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए दो लाख रुपए के जुआ को पकड़ने में सफलता पाई।जहां पर पुलिस ने भाजपा संगठन और कांग्रेस संगठन के जुड़े नेताओं और अन्य युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।जुआ को पकड़ने में जोनल गश्त में रहे थाना तारबाहर के थाना प्रभारी जेपी गुप्ता और सिविल लाइन थाने की टीम ने इस बड़े जुआ का पर्दाफाश किया।जिसके बाद पकड़े गए सभी जुआरियों कें खिलाफ वैधानिक कार्रवाई हो रही थी, कि इमलीपारा निवासी तौशिफ नामक युवक भी देर रात को इस कार्रवाई के बीच में थाना पहुंच गया।पुलिस अपनी कार्रवाई कर पाती की इसने मौका देखकर एक कांग्रेस नेता को सिविल लाइन पुलिस थाने के अंदर से बड़ी आसानी से बाहर ले जाकर अपनी गाड़ी में बैठा कर रफूचक्कर हो गया।देर रात हो रही कार्रवाई के बीच में इस तरह गुर्गे की हरकत थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों को समझ में आया नहीं।लेकिन दूसरे दिन जब होटल के कमरे छापामार कार्रवाई के दौरान बने वीडियो और फुटेज का अवलोकन करने पर पकड़े गए जुआरियों की गिनती में कमी आई तो मामला स्पष्ट हुआ।इधर इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे जिले के पुलिस कप्तान को पता चला तो कप्तान ने जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया।जहां पर पुलिस अब तौशिफ नामक युवक को तलाश रही है।वही इस घटना के बाद से उक्त युवक फरार बताया जा रहा है।
कानून के जानकर क्या कहते है
इस मामले को लेकर कानून के जानकर अधिवक्ता कमल सिंह ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से किसी आरोपी को ले जाना आपराधिक मामला है।वह मामला कोई भी हो पुलिस की अभिरक्षा से किसी ले जाना यह अपराध की श्रेणी में आता है।वही बीएनएस की 249 के तहत अपराध दर्ज कर भागने वाले के खिलाफ पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करना चाहिए।
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अपना आधार बनाकर कोई बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।जिससे थाना में इस तरह से बिना मतलब के और बेवजह यहां जो अपनी दुकानदारी और दलाली जैसे काम को अंजाम देने के लिए लगे रहते है उन पर नकेल कसा जा सके।
वही इस मामले को लेकर सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि तौशिफ की खोजबीन की जा रही है।जल्द ही इसको पकड़ लिया जाएगा।पकड़ने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद से लोगों के बीच में पुलिस की छवि को लेकर एक अच्छा संदेश जायेगा।थाने परिसर में अवांछित तत्वों में कमी आयेगी।वही इसके साथ अवैध रूप से काम करने वाले की पैरोकारी करते हुए लाइजनिंग करने वाले में और पुलिस विभाग के कामकाज को लेकर जो गोपनीयता और महत्वपूर्ण बाते अक्सर बाहर आ जाती थी उसमें भी रोकथाम होगी।