हत्या के आरोपी नाबालिक के ऊपर मृतक के परिजन ने गोली चलाकर किया हमला….आरोपी नाबालिक और उसका साथी भाग कर बचाए अपनी जान….पुलिस जुटी जांच में

छत्तीसगढ़–शुक्रवार को भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई।जहा पर पुरानी रंजिश के चलते मृतक के परिजन व चार पांच लोग एक साथ मिलकर जमानत पर रिहा नाबालिग आरोपी और मुख्य आरोपी के भाई पर रिवाल्वर से गोली चलाकर हमला कर दौड़ाया।वही इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रीत करने जुट गई।वही इस घटना की जांच में जुटकर आगे की कार्रवाई में लग गए।दरअसल बीते छै माह पूर्व भिलाई के रहने वाले शुभम साव की पांच लोगो ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।जिसमे एक नाबालिक आरोपी सहित सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया था।इस मामले एक नाबालिक की अभी कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर रिहाई हत्या के मामले जमानत पर बाहर आए नाबालिक और आरोपी का भाई दोनों न्यायालय में पेशी जाने के लिए मिलन चौक पहुंचे थे की मृतक के पिता चाचा भाई और अन्य साथी मिलन चौक पर उन पर हमला कर दिया।जिसके बाद दोनों भागते हुए अपने घर की तरफ भागने लगे वही मृतक के परिजन इनके घर में घुस कर अन्य लोगो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।इस मामले में पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।वही इस घटना के बाद इस क्षेत्र के सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके पास एक रिवाल्वर जप्त किया गया है।लेकिन गोली नहीं चली है।

इस मामले में जांच की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है।वही इस घटना के बाद स्थानीय और आरोपी पक्ष के परिजन काफी दहशत में है।इस मामले में बताया कि कुछ लोग आए थे और लगातार इस क्षेत्र में आ रहे है।जब से नाबालिक जमानत में बाहर आया है।तब से कुछ लोगो का यहां आना जाना लगा हुआ है।और शुक्रवार को चार पांच लोग आए दो तीन बार गोली चलाए लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।वही इस घटना के बाद से इस क्षेत्र के लोगो में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे है।

Related Articles

Back to top button