
बिलासपुर में नहीं थम रहा धर्मांतरण का खेल… फिर पकड़ा गया प्रार्थना सभा की आड़ में अवैध धर्मांतरण…बड़े पैमाने पर महिला, पुरुष और बच्चे कर रहे थे चंगाई सभा…
बिलासपुर–जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सूकलीकारी में अवैध धर्मांतरण का मामला फिर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां प्रार्थना सभा और चंगाई सभा के नाम पर दर्जनों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को इकट्ठा किया गया था। इसी दौरान हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध किया।
विरोध के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और स्थिति को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बताया जा रहा है कि भीम आर्मी और बजरंग दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे, जिससे विवाद और बढ़ सकता था। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति को काबू में किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, इस मामले ने एक बार फिर इलाके में धार्मिक गतिविधियों को लेकर बहस तेज कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूछताछ जारी है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।