
सरकार की मंशा मौके पर हो समस्याओं का निराकरण–तोखन साहू……विकास की भावना से ओतप्रोत है विष्णुदेव की सरकार– सुशांत शुक्ला….बेलतरा के समाधान शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री तोखन…….विधायक सुशांत संग केंद्रीय मंत्री तोखन ने शिविर का किया मुआयन……
बिलासपुर–सुशासन तिहार के अंतर्गत विधानसभा बेलतरा के ग्राम पंचायत कडरी के समाधान शिविर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और विधायक सुशांत शुक्ला ने शिविर पर आए फरियादियों की मांग सुनी और उनके त्वरित निदान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए तोखन साहू ने कहा कि यह विष्णुदेव साय जी के सुशासन वाली सरकार है आपको अपने शासकीय कार्य के निराकरण हेतु कही भटकना न पड़े इस बात का ख्याल रखते हुए जगह जगह समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
हमारी सरकार की मंशा साफ है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो उसे शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। शासन स्तर के लंबित कार्य सुगमता पूर्वक हो सके हमारी सरकार ने विकास की अवधारणा को ग़रीबों के पेट से जोड़ा है कोई भी भूखा ना रहे इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त में राशन देने की योजना चला रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2029 तक मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी हर व्यक्ति का सपना होता है।कि उसका एक घर हो जिसमे वो सम्मान के साथ रह सके पिछली सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को रोके रखा लेकिन विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली सरकार बनते ही पहली केबिनेट में गरीबों के 18 लाख मकान बनाने के मार्ग को प्रशस्त किया गया।
आज हर गांव में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य जोरो पर चल रहे हैं।सरकार की मंशा है कि हर गरीब को राशन मिले रहने के लिए आवास की व्यवस्था हो उज्ज्वला गैस योजना का लाभ मिले और महतारी वंदन योजना से हमारी बहने आत्मनिर्भर बने किसानों को सम्मान निधि और उनके फसलों का उचित मूल्य देने का काम भी हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है।शिविर को संबोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि हमने ही बनाया है,और हम ही संवारेंगे के थीम पर काम कर रही विष्णुदेव सरकार के केंद्र में गरीब युवा किसान और महिलाओं को रखा गया है। भाजपा की केन्द्र और राज्य की सरकारअनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं के बदौलत छत्तीसगढ़ का भविष्य अपना रूप ले रही है समग्र विकास की भावना से ओतप्रोत विष्णुदेव साय नेतृत्व वाली सरकार एक तरफ एक गरीबों के लिए हितग्राही मूलक योजना चला रही।उन्होंने कहा कि अपने किए हुए वादों को बहुत ही कम समय में पूरा छत्तीसगढ़ के जनता का विश्वास जितने में सफल हुई है श्री शुक्ला ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष के भीतर बेलतरा विधानसभा में 300 करोड़ से भी अधिक के विकास की कार्य स्वीकृत हुए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी भी मंच पर उपस्थित रहे समाधान शिविर में विभिन्न विभागों को कुल 3566 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 3148 का मौके पर ही निराकरण किया गया।