तीन बच्चो के विकलांग पिता नौकरी के लिए कई महीनों से लगा रहा है कलेक्टर की चक्कर

बिलासपुर। 3 बच्चों का विकलांग पिता नौकरी की मांग को लेकर कई महीनों से कलेक्टर से मिलने की कोशिश में लगा हुआ है। आज जब कलेक्टर अपने गाड़ी से निकल रहे थे, उसी वक्त विकलांग अपनी ट्राइसिकल को कलेक्टर की गाड़ी के सामने लाकर कलेक्टर को रोकने की कोशिश करता दिखायी पड़ा। पर समय रहते कलेक्टर कार्यालय के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने विकलांग को कलेक्टर की गाड़ी के सामने आने से पहले ही रोक दिया और कलेक्टर की गाड़ी निकल गई। आज भी इस विकलांग को कलेक्टर से अपना दुखड़ा सुनाने का मौका नही मिला। दरअसल ओम प्रकाश जांगड़े बिल्हा ब्लाक के ग्राम डोडकी का रहने वाला है। पैरों से विकलांग ओम प्रकाश का कहना है कि उसके तीन बच्चें है, जैसे तैसे करके वह उनका पेट पाल रहा था। इधर लॉक डाउन के बाद से और भी समस्या आने लगी। इधर अपनी बढ़ती उम्र और बेरोजगारी की चिंता में पिछले कई महीनों से ओम प्रकाश कलेक्टर से मिलने की कोशिश कर रहा है। उसका कहना है कि अब बेरोजगारी है उम्र निकल जाने के बाद तो और कुछ काम नही मिलेगा। इसलिए वह कलेक्टर से मिलकर अपनी तकलीफ बताते हुए नौकरी की मांग करना चाहता है। पर कलेक्टर से ओम प्रकाश की मुलाकात आजतक नही हुई। परेशान होकर आज ओम प्रकाश ने कलेक्टर की गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया पर कलेक्टर से उसकी मुलाकात आज भी न हो सकी। अब देखना यह होगा कि इस विकलांग पर कलेक्टर की नजर कब पड़ती है।

Related Articles

Back to top button