तेज रफ्तार का कहर…..पेड़ से टकराई कार….आग लगते ही जलकर हुई खाक, कुछ सेकंड की देरी होती… तो जिंदा जल जाते दोनों युवक….

बिलासपुर–देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा होते-होते बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अचानक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कुछ ही पलों में वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई।

गनीमत रही कि हादसे के दौरान कार सवार दोनों युवक समय रहते बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही कार पेड़ से टकराई, ड्राइवर और उसका साथी तुरंत दरवाजा खोलकर बाहर कूद गए। कुछ ही सेकंड में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रतनपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।जानकारी के अनुसार, कार सवार दोनों युवक पेंड्रा से बिलासपुर की ओर आ रहे थे। रास्ते में रतनपुर थाना क्षेत्र के सिल्ली मोड़ के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मोड़ पर कार का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button