दबंग थानेदार को आईजी ने किया सस्पेंड, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप ,,, कानून व्यवस्था से ख़िलावड और अनुशासनहीनता पर हुई कार्रवाई

बिलासपुर–बिलासपुर जिले में कदम रखते ही दबंग थानेदार सुरेंद्र स्वर्णकार को आईजी साहब ने सस्पेंड करने के फरमान के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।बिलासपुर रेंज के आईजी ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए नियमो को ताक में रखने वाले और अपने आप को सिंघम थानेदार समझने वाले की हेकड़ी निकालते हुए साफ संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ करने को बख्शा नही जाएगा चाहे कानून तोड़ने वाला कोई पुलिस अफसर भी हो।

इससे पहले भी अपने पूर्व कार्यकाल में थानेदार स्वर्णकार को दो से तीन बार सिर्फ बिलासपुर जिले में ही लाइन अटैच किया जा चुका है, बार बार शो बाजी के कारण खाकी को बदनाम होना पड़ रहा है लेकिन उसके बाद भी सिंघम अपनी आदतों से बाज नजर आते नही दिख रहे है । अपनी इन्ही हरकतों के चलते बिलासपुर में अपने करीब तीन साल की पदस्थापना के दौरान साहब के करीब 2 साल से ज्यादा दिन आराम की ही नौकरी लाइन और घर मे रहकर ही गुजारनी पड़ी थी । तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी द्वारा सिविल लाइन से सस्पेंड के दौरान थानेदार साहब ने अपनी बहाली पुनः सिविल लाइन थाने में करवा कर पुलिस विभाग में अपना लोहा बनवाने की कोशिश की थी उस दौरान भी एक टीआई आईजी पर भारी पड़े मीडिया की सुर्खियां और पुलिस विभाग में चर्चा का विषय भी बना हुआ था।पुलिस मुख्यालय से नक्सल जिले में तबादला को रुकवा कर राजनंदगांव ज्वाइन करने वाले सिंघम साहब ने एक बार फिर अपने रुतबा का जलवा दिखा दिया।
लेकिन इस बार जिस तरह बिलासपुर जिले में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए बिलासपुर रेंज आइजी बद्रीनारायण मीणा और तेज तर्रार पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने जो ताबड़तोड़ कार्रवाई की है निश्चित रूप से बिलासपुर जिले में अपराध के ग्राफ में तेजी से गिरावट आई है और समाज मे पुलिस का एक बार फिर विश्वास बढ़ा है पुलिस कप्तान द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए आपरेशन निजात की हर ओर या कहे घर घर मे तारीफे हो रही है लगातार चाकूबाजी , हत्या, लूट ,और गैंगवार जैसी गंभीर घटनाओ में आई कमी कप्तान संतोष सिंह के कुशल नेतृत्व और उनकी जिले के होनहार और काबिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है ऐसे में बिलासपुर जिले में कदम रखते ही अपने कारनामो के लिए चर्चित थानेदार फिर एक बार चर्चा में बने हुए है ।

Related Articles

Back to top button