नगर निगम की पहल से बुझेगी प्यास, हर जोन में मिलेगा प्याऊ घर

बिलासपुर– नगर निगम ने गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहरवासियों और राहगीरों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। निगम शहर के विभिन्न इलाकों में कुल 11 प्याऊ घर स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रहा है। इन प्याऊ घरों में ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहेगा, जिससे तेज धूप और गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए भटकना न पड़े।इन प्याऊ घरों को भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा, जहां आम लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी राहगीर को गर्मी के मौसम में पानी के लिए परेशान न होना पड़े। नगर निगम की यह पहल न केवल जनहितकारी है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्याऊ घरों की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है और अधिकारियों का प्रयास है कि यह व्यवस्था आगामी कुछ दिनों में पूरी तरह से क्रियान्वित हो जाए।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि, इन 11 प्याऊ घरों में से 4 सेंट्रल जोन क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे, जबकि बाकी 7 प्याऊ अन्य जोनों में लगाए जाएंगे। इन प्याऊ घरों में स्वच्छ और ठंडे पानी की व्यवस्था होगी, जिससे राहगीरों और आमजन को तपती धूप में राहत मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button