कृषि विभाग के निरीक्षण टीम ने दी दबिश…कोटा क्षेत्र की सहकारी समिति और कृषि केंद्रों में किया निरीक्षण….

बिलासपुर–जिले के किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं खाद प्राप्त हो इसके लिए उपसंचालक कृषि बिलासपुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 1.7.24 को विकासखंड कोटा के अंतर्गत धूमा सेवा सहकारी समिति में औचक निरीक्षण किया गया जिसमे नैनो यूरिया अवसान युक्त भंडारण पाया गया।

जिसे तत्काल विक्रय से प्रतिबंधित किया गया तथा उर्वरक भंडारण एवं रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।
ग्राम करगी कला स्थित मैसर्स शिव कृषि केंद्र में अवैध रूप से भंडारित उर्वरक urea_210 bag:
ssp 160bag;
npk_51bag;
bentonite sulfer 27bag;
potash 6 bag
ssp-zn 10 bag growmor_6 bag उर्वरक कुल 470 bag khad को आगामी आदेश पर्यंत सील किया गया साथ ही करण ट्रेडर्स तथा अमन खाद भंडार के विक्रय तथा भंडारण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया तथा कोटा स्थित रमेश कृषि केंद्र में बिना वैध प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के भंडारित कीटनाशक दवा [ 600 lit] को विक्रय प्रतिबंध किया गया एवं उक्त फर्म को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब चाहा गया है।

जवाब समय सीमा में एवं संतोषप्रद समाधान कारक प्राप्त नहीं होने की स्थिति में लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जावेगी निरीक्षण दल में पी डी हथेश्वर उप संचालक कृषि अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि दिलीप रात्रे निरीक्षक विकासखंड कोटा विजय धीरज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं उमेश कश्यप ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शिव कुमार साहू क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं संबंधित कृषक मित्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button