
अवैध कब्जों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ज्वाली नाला होगा अतिक्रमण मुक्त……शहर को मिलेगा नया वैकल्पिक मार्ग…… अतिक्रमण हटाने सर्वे की शुरुआत…..
बिलासपुर– नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ज्वाली नाले पर सालों से हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाया है। राजस्व विभाग, नजूल कलेक्ट्रेट और नगर निगम की संयुक्त टीम ने इलाके में सीमांकन और सर्वेक्षण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। प्रशासन का उद्देश्य न केवल सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना है, बल्कि एक वैकल्पिक यातायात मार्ग तैयार करना भी है, जिससे शहर के लोगों को राहत मिले।ज्वाली नाला एक समय बिलासपुर विकास प्राधिकरण की योजना का हिस्सा था, जहां से यातायात को सुगम बनाया जाना था। लेकिन हाल के वर्षों में इस नाले के दोनों किनारों पर अवैध दुकानों, शटरों और अन्य निर्माणों ने कब्जा जमा लिया, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। यहां तक कि सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेड्स और पाइप भी तोड़े जा चुके हैं।
नगर निगम भवन शाखा के इंजीनियर जुगल किशोर ने बताया कि “इन अतिक्रमणों के कारण न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही है, बल्कि साफ-सफाई और सुरक्षा में भी दिक्कतें आ रही हैं। अब विस्तृत सर्वे के जरिए जमीन की सीमाएं तय कर अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।
सर्वेक्षण पूरा होने के बाद नाले के दोनों किनारों को साफ कर वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि क्षेत्र को फिर से यातायात के उपयोग लायक बनाया जा सके। प्रशासन ने आमजन से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है, ताकि बिना विरोध और रुकावट के यह कार्य संपन्न हो और शहर विकास की ओर अग्रसर हो सके।