पद्मश्री स्व. डॉक्टर सुरेंद्र दुबे के नाम रहा ब्रह्माण्ड प्रीमियर लीग का मैच, मैच में शामिल हो भाव विभोर हुए परिजन….

बिलासपुर –ब्राह्मण प्रीमियर लीग की शुरुआत को एक सप्ताह पूरे हो चुके हैं। वही सातवें दिन से लीग समाज की विभूतियों के नाम से समर्पित कर दिया गया। 17 नवंबर को खेले गए सारे मैच छत्तीसगढ़ के गौरव, छत्तीसगढ़िया माटी पुत्र, सुप्रसिद्ध हास्य कवि रहे पद्मश्री स्व.पंडित सुरेंद्र दुबे के नाम रहा। मैच में उनकी स्मृतियों को याद किया गया। इस दौरान अतिथि के तौर पर उनके परिजन भी उपस्थित रहे,जो पंडित स्वर्गीय सुरेंद्र दुबे के नाम से समर्पित मैच को देख और उन्हें याद कर भाव विभोर हो उठे। वही पहले मैच में कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल,विधायक दिलीप लहरिया समेत अन्य अतिथियों ने भी मैच का आनंद लिया और समाज के इस आयोजन की काफी सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने का और संगठित करने का पंडित विनय शर्मा का यह प्रयास सराहनीय है। इससे समाज के युवाओं को भी प्लेटफार्म मिलेगा और खेलों की दिशा में अग्रसर होकर समाज के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। वही दूसरे मैच में पंडित स्व. सुरेंद्र दुबे के परिजन मुख्य अतिथि रहे।

पहला मैच बाजीराव ब्लास्टर्स और चितरंजन चार्जर्स के बीच खेला गया। जिसमें अतिथि पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक मस्तूरी दिलीप लहरिया, अध्यक्ष नागरिक सरकारी बैंक अशोक अग्रवाल, शहजादी कुरैशी, महेश दुबे समीर अहमद, भरत कश्यप, सुरेंद्र दुबे,पुष्पेंद्र साहू रहे।

वही दूसरा मैच बॉस ब्रिगेड और आजाद 11 के बीच खेला गया। जिसमें स्व. पंडित सुरेंद्र दुबे की धर्मपत्नी शशि दुबे, राज भाषा आयोग अभिलाषा बिहार,प्रभाकर पांडे सीईओ जिला पंचायत, रोहित शुक्ला नगर पालिका परिषद मुंगेली शामिल रहे।

बता दे समग्र ब्राह्मण समाज संघ परशुसेना द्वारा बिलासपुर में आयोजित हो रहे ब्राह्मण प्रीमियर लीग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बलिदानियों के नाम क्रिकेट टीमें लांच की गई है। इसके अलावा आयोजन समिति ने आपात बैठक कर एक और सराहनीय निर्णय लेते हुए लीग का स्वरूप बदलकर आयोजन को शहर और प्रदेश की महान विभूतियों के नाम पर समर्पित कर दिया है। अब प्रतिदिन का मैच अलग-अलग विभूतियों के नाम समर्पित किया जाएगा। जिसके क्रम में 17 नवंबर का मैच पद्मश्री स्व. पंडित सुरेंद्र दुबे को समर्पित किया गया। स्व. पंडित सुरेंद्र दुबे को याद करते हुए मैच के दौरान बताया गया कि छत्तीसगढ़ की माटी के महान साहित्यकार जिन्होंने अपनी विशिष्ट हास्य और व्यंग्य शैली से देश-विदेश में ख्याति अर्जित की। इसका प्रसारण भी यूट्यूब चैनल में लाइव किया गया।

रविवार का मैच हुआ स्व. बीआर यादव के नाम:–

कल का मैच बिलासपुर के विकास पुरुष माने जाने वाले और सभी समाजों के बीच सद्भाव की बहार बहाने वाले स्वर्गीय बीआर यादव के नाम आयोजन समिति ने समर्पित किया है। स्व बीआर यादव विधायक और पूर्व मंत्री रहे थे। वे अर्जुन सिंह मोतीलाल वोरा और दिग्विजय सिंह के कैबिनेट में 14 सालों तक मंत्री रहे। शहर का कांग्रेस भवन भी उनके मंत्रित्व काल की ही देन है।

छत्तीसगढ़ राज्य बनाने से ले लेकर सामाजिक आंदोलन, विकास के काम में स्व.श्री यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दलगत और जातिगत भावना से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया था।

आज के मैच…

सोमवार का पहला मैच चितरंजन चार्जर्स और बाजीराव ब्लास्टर के बीच खेला गया। बाजीराव ने टॉस जीतकर बॉलिंग लिया। चितरंजन चार्जस ने 8 ओवरों में 8 विकेट खोकर 94 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवर चार बॉल मैगी दो विकेट खोकर 95 रन बना जीत हासिल कर ली। बाजीराव ब्लास्टर्स ने 8 विकेट से मैच जीत लिया। मेन ऑफ द मैच बाजीराव ब्लास्टर्स के तरुण गोस्वामी को मैंन ऑफ द मैच दिया गया। उन्होंने तरुण गोस्वामी ने 16 बाल में 57 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button