तिलक टाइगर्स और राजगुरु रायसन के बीच खेला गया मैच, स्व. बीआर यादव को समर्पित किया गया मैच…..

बिलासपुर–ब्राह्मण प्रीमियर लीग के आठवें दिन पंडित अभिजीत तिवारी की स्वामित्व वाली राजगुरु रायसन और पंडित बबल मिश्रा की स्वामित्व वाली तिलक टाइगर्स के बीच मैच खेला गया। तिलक टाइगर्स ने टॉस जीतकर बोलिंग लिया। राजगुरु रायसन ने आठ ओवरों में 6 विकेट खोकर 46 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच ओवरों में ही सिर्फ एक विकेट खोकर 47 रन बना लिया। तिलक टाइगर्स ने 9 विकेट से मैच जीता। वही तिलक टाइगर्स के प्लेयर शिखर चतुर्वेदी को मेन ऑफ द मैच मिला। उन्होंने 15 बालों में तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।

वही दूसरा मैच पंडित चंद्रचूड़ त्रिपाठी के स्वामित्व की टीम गोखले ग्लेडिएटर्स और पंडित योगेश मिश्रा के स्वामित्व की टीम बिस्मिल ब्रेवर्स के बीच खेली गई। गोखले ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीत कर बेटिंग लिया। आठ ओवरों में उन्होंने तीन विकेट खोकर 140 रन बनाएं। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए बिस्मिल ब्रेवर ने 99 चार विकेट खोकर आठ ओवरों में 99 रन ही बनाया। गोखले ग्लेडिएटर्स ने 41 रनों से टॉस जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच गोखले ग्लेडिएटर्स के अखिलेश शर्मा को दिया गया। उन्होंने 21 बालों में 67 रन बनाया और दो ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया।

पहले मैच में ब्राह्मण समाज के ज्ञानेश उपाध्याय, नवीन मिश्रा, शिव पांडे, संतोष तिवारी, कैलाश बाबा,अंशुल तिवारी, शिव शर्मा, यश शर्मा, डॉक्टर आयुष पांडे, आलोक तिवारी, नारायण पांडे, महेश मिश्रा, ऋषिकेश पांडे, संस्कार मिश्रा, सिद्धार्थ दुबे अतिथि रहे।

बीआर यादव को समर्पित रहा मैच: –

18 नवंबर के सारे मैच बिलासपुर के विकास पुरुष कहे जाने वाले और सभी समाजों के बीच सद्भाव की बहार बहाने वाले स्वर्गीय बीआर यादव को समर्पित रहा। उनके पुत्र कृष्ण कुमार यादव को दूसरे मैच में मुख्य अतिथि बनाया गया। जबकि धन्नू यादव, कालीचरण यादव, रामचरण यादव, लकी यादव, यशवंत यादव, दुर्गेश यादव, कृति कुमार यादव अतिथि रहे।

सूर्यवंशी समाज को समर्पित रहेगा आज का मैच:_

19 नवंबर का मैच सूर्यवंशी समाज के पुरोधा मोहर साय और साखन राम जी की याद में समर्पित रहेगा। मोहर साय और साखन राम सूर्यवंशी समाज के पांच पंचों में से एक है जो समाज के लिए सम्मान और गर्व का प्रतीक है। इस संबंध में आयोजन समिति के प्रमुख पंडित विनय शर्मा ने बताया कि सभी समाजों को एकता के सूत्र में पिरोने और समरसता बढ़ाने के लिए बीपीएल को समाज को दिशा दिखाने वाले विभूतियों को समर्पित कर दिया गया है। जिसके अनुसार अलग-अलग दिनों के मैच को अलग-अलग समाज के विभूतियों को समर्पित कर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button