खाद्य निरीक्षक की शिकायत का मामला पहुंचा विधानसभा, विधायक ने लगाया प्रश्न,प्रभारी अधिकारी के संरक्षण की परीक्षा की घड़ी

छत्तीसगढ़-बिलासपुर के खाद्य विभाग में चल रहे बंटाधार कार्यक्रम से सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि भी इतने परेशान हो गए हैं कि.. अब मामला विधानसभा तक पहुंच गया है बता दें कि पिछले कुछ महीनों में मस्तूरी खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान के खिलाफ जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभारी खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा को लगातार शिकायत दी जा रही थी। लेकिन प्रभारी खाद्य नियंत्रक द्वारा खाद्य निरीक्षक को कंधे में बैठा कर उसे संरक्षण देने का काम किया जा रहा था लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने खाद्य विभाग से जुड़ा प्श्न विधानसभा में लगाया है, इसके अलावा उन्होंने आशीष दीवान के खिलाफ कोई शिकायत की भी जानकारी मांगी है और वह शिकायतों में हुई जांच की भी पूरी जानकारी प्रश्न में मांगा गया है।

बता दें कि पिछले कुछ महीने से लगातार आशीष दीवान की शिकायत क्षेत्र में अवैध वसूली को लेकर हो रही थी इतना ही नहीं क्षेत्र के बड़े कांग्रेसी नेता द्वारा आशीष दीवान की शिकायत खाद्य मंत्री से की गई थी।जिसमें खाद्य मंत्री ने कांग्रेस नेता के लेटर पैड पर ही कलेक्टर को जांच कर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश प्रेषित किया था। लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया कि आखिर मामले की जांच हुई है भी या नहीं और अगर जांच हो रही है तो वह कहां तक पहुंची है। क्योंकि मीडिया कर्मियों को देखते ही प्रभारी खाद्य अधिकारी अपने ऑफिस से ही भाग खड़े होते हैं और अगर किसी सवाल का जवाब मांगो तो अपने अधिनस्थ सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी को आगे कर देते हैं।विश्वसनीय सूत्रों की माने तो प्रभारी खाद्य अधिकारी ने अपने कुछ चहेते खाद्य निरीक्षकों इस तरह संरक्षण दे रखा है। कि उनके हर काम पर पर्दा डालना इनकी आदत बन चुकी है निरीक्षक क्षेत्र में काम कर रहे हैं या नहीं इतना भी देखना प्रभारी खाद्य अधिकारी जरूरी नहीं समझते हैं।लंबे समय से विभाग की किरकिरी प्रभारी खाद्य अधिकारी के कार्यकलापों के चलते पूरे प्रदेशभर में हो रही है।

Related Articles

Back to top button