केंद्र की मोदी सरकार डरी सहमी और हताशा के दौर से गुजर रही है- अरविंद शुक्ला
बिलासपुर–शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में,मोदी सरकार की तानाशाही रवैया के खिलाफ जय भारत सत्याग्रह के तहत आज पुराना बस स्टैंड सूर्या होटल के पास नुक्कड़ सभा रखी गई।जिसमे शामिल हुए नगर के वरिष्ठ कांग्रेसजन।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्वाधान में बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में जय भारत सत्याग्रह ( नुक्कड़ सभा) को संबोधित करते पूर्व महापौर राजेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडानी प्रेम से देश को बड़ी हानि हो रही है हमारे नेता राहुल गांधी कहते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सवा अरब जनता के लिए काम नहीं करें केवल दो उद्योगपतियों के लिए सारी योजनाएं बना रहे हैं।
पदयात्रा के नेतृत्व कर्ता शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा की राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से मोदी सरकार घबराई हुई है, राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा की आखिर बीस हजार करोड़ जो अडानी के समूह में लगे हुए है वो किसके है ? इसकी जांज जेपीसी से करवाया जाए,प्रधानमंत्री राहुल गांधी के प्रश्नों से इतना घबरा गए है की राहुल गांधी की सदस्यता ही खत्म करवा दी ।साथ ही अरविंद ने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया,जिसमे प्रमुख रूप से बिलासपुर में बन रहे दो बैराज,जिससे जीवनदायनी अरपा में 12 महीने पानी रहेगा,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री सलम स्वास्थ,योजना,बिजली बिल हाफ तथा इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की नीति रीति एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा लिए गलत निर्णय के चलते बढ़ी हुई मंहगाई एवम बेरोजगारी के विषय में आमजनो से चर्चा हुई ।
आज के जय भारत सत्याग्रह के नुक्कड़ सभा को प्रमुख रूप से ,योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह,चित्रकांत श्रीवास,शैलेंद्र जयसवाल,शिवा मिश्रा, अनिल शुक्ला,गणेश रजक,अन्नपूर्णा ध्रुव,अनिल घोरे, शिव शंकर कश्यप,ओम कश्यप,राहुल सिंह,विक्की आहूजा ने भी संबोधित किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में प्रमुख रूप से शुभलाकाश्मी सिंह,करम गोरख,राजीव गुप्ता,रिंकू छाबड़ा,चंद्रहास केशरवानी,वैभव शुक्ला,अरविंद त्रिपाठी,वीरेंद्र सारथी,महेंद्र यादव,डेनियल,पहलाद कश्यप,गुलनाज खान बाबा,राजेश ताम्रकार, भरत जुर्यानी, नितिन शुक्ला,आदि की शानदार उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन काजू महाराज ने किया ।