पैसे के लालच में की गई थी रेत घाट कर्मचारी की हत्या, कोनी रेत घाट में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

बिलासपुर-कोनी रेत घाट कर्मचारी हत्त्या मामले का बिलासपुर पुलिस ने किया खुलासा।इस हत्त्या में पुलिस दो लोगों को ग्रिफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर जप्त कर लिया है।

आपको बता दे कि 21 और 22 मई की दरमियानी रात बिलासपुर के कोनी रेत घाट के कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है।बीते दिनों कोनी थाना अंतर्गत आने वाले कोनी रेत घाट के पास लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोनी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्कॉट और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी थी।जांच के दौरान पता चला कि मृतक सत्येंद्र सिंह कोनी रेत घाट में मुंशी का काम करता था। जानकारी एकत्रित करने के बाद पुलिस ने घाट में आने जाने वाले ट्रेक्टर ड्राइवर, क्लीनिंग का काम करने वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दिया।जिसके बाद रात होते-होते पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे इसी के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया और उससे कड़ाई से पूछताछ की युवक ने कोनी में हत्या करना कबूल कर दिया।इसके बाद युवक ने बताया कि उसके साथ एक नाबालिग भी हत्या में शामिल था जिसे पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ किया। जिस पर पता चला कि.. वह मृतक सत्येंद्र सिंह के पहचान का था और उसके पास आना-जाना करता था।उसके द्वारा यह भी देखा गया था कि रेत घाट में पर्ची काटने के मिले पैसे सत्येंद्र के पास होते थे। जिसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिलकर मुंशी से पैसे लूटने की योजना बनाई जिसके बाद नाबालिग और उसका साथी रेत घाट पहुंचे जहां उन्होंने रेत घाट मुंशी से लूटपाट की जब मुंशी सत्येंद्र सिंह के पास पैसे नहीं मिले तो आरोपियों ने चाकू से उसके गले पर हमला कर दिया और पत्थरों से उसके सिर को कुचल दिया।जिससे सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी उसके पास रखें मोबाइल और टॉर्च को लेकर आरोपी फरार हो गए थे।बरहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।इसके अलावा मृतक सत्येंद्र सिंह का मोबाइल और टॉर्च भी बरामद कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button