
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा बरगीडीह…..बरगीडीह के मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की…..पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बरगीडीह के अंजुमन कमेटी ने निकला जूलूस, आतंकवाद का पुतला किया दहन…….
सरगुजा अम्बिकापुर बरगीडीह — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोमवार को बरगीडीह में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जामा मस्जिद बरगीडीह से बरगीडीह चौक तक विरोध मार्च में शामिल हुए। हाथों में बैनर और तख्तियां के साथ लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
हाथों में काले धागे बांध कर निकाली गई विरोध प्रदर्शन रैली
प्रदर्शनकारियों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “भारत माता की जय”, और “आतंक के सरगनाओं का सफाया करो” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। मार्च के बाद बरगीडीह चौक पर आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के दौरान माहौल देशभक्ति नारों से गूंज उठा।
स्थानीय लोगों की मांग
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और अधिक कड़े कदम उठाने की मांग की। साथ ही हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष सदर डॉ फैजुल हसन फिरदौसी ने कहा नश्ते नाबुद कर दिया जाए
सुनियोजित तरीके से हमला करने वाले इन आतंकवादियों को और पाकिस्तान में रहने वाले इनके आकाओं को *नश्ते ना बुद कर दिया जाए*
अल्पसंख्य महामंत्री वाहिद रहमानी ने कहा–
इन आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ पाकिस्तान को नक्शे से मिटा दिया जाए ।
जनपद सदस्य क्षेत्र क्र 10 हलीम फिरदौसी ने कहा हिंदुस्तान के सबसे खूबसूरत जगह काश्मीर में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को गोलियों से भून दिया जिसका दर्द सभी भारतीयों के दिलों में है आतंकी भारत के दुश्मन है पाकिस्तान को नश्ते- ना- बुद कर दिया जाए।
कृषक अब्दुल मलिक (पप्पू) ने कहा-
आतंकवादी भारत के दुश्मन हैं इनका कोई धर्म नहीं। इनके साथ पूरे पाकिस्तान का खात्मा कर दिया जाए । शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ विरोध प्रदर्शन।समस्त बरगीडीह वासी विरोध रैली में मौजूद रहे ।