शहर की यातायात व्यवस्था में किए जा रहे आवश्यक सुधार….यातायात को सुगम बनाने के लिए बेरीकेट्स का किया जा रहा है प्रयोग…..

बिलासपुर–शहर की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार की दिशा में कार्य करते हुए यातायात पुलिस ने बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु चौक चौराहे पर संरचनात्मक सुधार के तहत एक नए प्रयोग का अमल किया गया।यातायात नियमो के उल्लंघन पर भी अब सख्त एवं कठोर कार्रवाई, के साथ व्यस्थतम यातायात दबाव वाले जगह में यू टर्न के जगह में कई स्थानों में किया गया परिवर्तन।वही चौक- चौराहे और तिराहे के किनारे एवं नजदीक जगहों पर लेफ्ट फ्री” व्यवधान करने वाले सुधर जावे नहीं तो इनके खिलाफ भी होगी कार्रवाई,संकुचित मार्गो में पीली पट्टी की चौड़ाई में विस्तार जैसे कार्य किए जा रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से सख्त एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई के साथ-साथ शहर में यातायात व्यवस्था सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संचालित करने हेतु यातायात शिक्षा के तहत लगातार विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चेतना अभियान के तहत यातायात की पाठशाला, यातायात चौपाल, झिंगल, ITMS प्रसारण, बीट निर्देशिका एवं नामावली बोर्ड, अत्यधिक ग्राहक वाले दुकानों के समक्ष मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी और जुर्माना राशि निर्देशिका पट्टी, हेलमेट वितरण कार्यक्रम आदि अनेक अभियान के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है।

शहर में कई जगहों प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे एवं संध्या 05:00 से लेकर रात्रि 8:00 बजे के बीच कई चौक, चौराहा में व्यस्ततम आवागमन की स्थिति होने के कारण यातायात दबाव के चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इन परिस्थितियों को देखते हुए कई चौक चौराहे पर व्यवस्था बनाए जाने हेतु अतिरिक्त स्टॉपर की मांग पुलिस मुख्यालय से की गई थी जिसके आधार पर अत्यधिक यातायात दबाव वाले स्थान पर ट्रैफिक ऑडिट करते हुए लगातार सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास कार्य किया जा रहा है।सुधार कार्य के तहत शहर के राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, शिव टॉकीज चौक, इंदिरा सेतु चौक, राम सेतु चौक, शनिचरी बाजार, वसंत विहार चौक महिमा तिराहा, महाराणा चौक फ्लाईओवर, होमगार्ड तिराहा, होमगार्ड तिराहा से कोनहेर गार्डन मार्ग, छत्तीसगढ़ भवन तिराहा सहित अनेक चौक चौराहे पर यातायात हेतु चाक चौबंद व्यवस्था बनाए जाने नियमित रूप से प्रयास किया जा रहा है।चौक चौराहे के अतिरिक्त शहर के प्रमुख प्रमुख मार्गो में जहां पर अत्यधिक यातायात के दबाव का सामना करना पड़ता है ऐसी जगह पर नियमित रूप से क्रेन पेट्रोलिंग एवं बीट अधिकारियों के द्वारा यातायात व्यवधान को दूर करने हेतु पेट्रोलिंग की जा रही है साथ ही यातायात बाधित करने वाले वाहन चालको, दुकानदारों, व्यवसाईयों, फुटकर व्यापारियों एवं मार्ग को अवरूद्ध कर विभिन्न प्रकार के अन्य कार्यों में गतिशील संचालकों के विरुद्ध उन्हें समझाइस एवं हिदायत देते हुए कार्यवाही भी की जा रही है।शहर में यातायात को दुरुस्त एवं बेहतर प्रबंधन किए जाने हेतु नियमित रूप से लोगों के सघनतम क्षेत्र वाले जगह पर नियमित रूप से यातायात बीट प्रभारी को प्रतिवेदन तैयार करके यातायात मुख्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जहां-जहां पर इंजीनियरिंग एवं तकनीकी सुधार की आवश्यकता है उन जगहों पर सुधार हेतु संबंधित विभागों को भी यातायात मुख्यालय बिलासपुर के तरफ से नियमित रूप से पत्राचार कर बेहतर समन्वय के साथ सुधारात्मक एवं समाधान कारक प्रयास किया जा रहे हैं साथ ही नागरिक संगठनों से भी सलाह एवं यातायात व्यवस्था पर विचार आमंत्रित कर अपील की जा रही है ताकि शहर के विस्तार के साथ-साथ यातायात चुनौतियां के सामना के लिए बेहतर प्रबंधन हेतु जन सहयोग एवं विभागीय प्रयास से शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके।सरल सुगम यातायात प्रबंधन हेतु सभी जिले वासियों से यातायात नियमों के समुचित पालन करते हुए वाहन चालन एवं अत्यधिक भीड़भाड़ एवं व्यस्ततम यातायात दबाव वाले क्षेत्र में संयम एवं धैर्य पूर्वक वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने हेतु यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा विनम्र अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button