
नवनिर्मित बास्केटबॉल मैदान का कल किया जायेगा उद्धघाटन….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्कूल के प्रांगण में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट जो कि जीर्णोद्धार के पश्चात् पुनः बनकर तैयार हुआ है।इसका उद्धघाटन शुक्रवार की शाम को 6 बजे शहर के गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। मैदान के लोकार्पण पश्चात इस मैदान में पर एक मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया।यह मैच फाइटिंग पैंथर एवं शिकागो बुल्स के बीच खेल जाएगा।जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अमित मंडल के द्वारा दी गई।