चुनावी लाभ के लिए भाजपा जो हथकंडे अपना रही है उसका जवाब छत्तीसगढ़ की जनता देगी–प्रमोद तिवारी
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को अब कुछ ही दिन रह गए है।प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी फिर से प्रदेश की बागडोर को अपने हाथो में लेने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।समय समय में केंद्रीय नेता और अन्य प्रदेशों से कांग्रेस के दिग्गज नेता शहर पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कांग्रेस उम्मीवार को जिताने के लिए पूरी रणनीति के तहत उनको तैयार कर रहे है।इसी क्रम में बिलासपुर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, राज्यसभा सांसद एवम राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के द्वारा जारी घोषणा पत्र में शिक्षा स्वास्थ और धान की बात को मिडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचना,उसके लिए मैं यहां आया हु।
अपनी बात को आगे रखते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए। ईडी की कार्रवाई और भाजपा के बीच के संबंध में बात कही।वही बीजेपी के झूठ को उजागर करने और उन्हें चुनौती देने आया हूं कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल के गाड़ी में ईडी के द्वारा पकड़े गए पांच करोड़ रुपए को लेकर ईडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी भाजपा की टीम की तरह काम कर रही है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप के साथ सवाल भी खड़ा किया।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के इशारों पर ईडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक दुर्भावनापूर्वक प्रेस नोट जारी किया। इसमें ईडी ने सिर्फ एक आरोपी के फौरी ब्यान के आधार पर मुख्यमंत्री के खिलाफ बिना किसी प्रमाण के, बिना किसी जांच के पैसे लेने का प्रेसनोट हड़बड़ी में जारी कर दिया। इसी के द्वारा जारी प्रेस नोट यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि यह भाजपा को एक चुनावी मुद्दा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से षड़यंत्रपूर्वक जारी किया है।