मुंगेली नाका चौक से सट्टा चलाने वाला शख्स रंगे हाथ गिरफ्तार..….सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई…..

बिलासपुर–सिविल लाइन थाना पुलिस ने सट्टा खेलवाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तिफरा निवासी एक आरोपी को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुंगेली नाका चौक क्षेत्र में दबिश देकर यह कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शैलेश कुमार कश्यप (उम्र 49 वर्ष), पिता रामशरण कश्यप, निवासी तिफरा के रूप में हुई है। आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी और नगद रकम जब्त की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल अकेले नहीं, बल्कि अन्य लोगों के साथ मिलकर सट्टा गतिविधियों को संचालित कर रहा था। इन अन्य सहयोगियों की पहचान की जा चुकी है और उनके विरुद्ध भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही शैलेश कश्यप के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button