घर में घुसकर मारपीट,चाकू रखने वाले,चाकू से वार करने,और शराब दुकान में घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ के अलग अलग चार मामले में पुलिस ने कुल दस आरोपियों को किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–सरकंडा पुलिस ने चार अलग अलग मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगाली पारा का जहा पर घर में घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने तथा दरवाजा एवं गेट में लगे फायबर को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरिफ्तार किया है।इस मामले में 02 महिला आरोपी सहित 04 आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 13.12.2022 को प्रार्थी रमेन्द्र मिश्रा निवासी मुक्तिधाम चौक बंगाली पारा सरकंडा द्वारा आरोपी आशीष आहुजा, राहुल दास वैष्णव जयंती वैष्णव , आरती आहुजा के विरूद्ध घर में घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने धमकी देकर मारपीट करने तथा घर के दरवाजा एवं गेट में लगे फायबर प्लेट को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1399 / 2022 धारा 452, 294, 506, 323, 427, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपियो की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे।
जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियो की लगातार पता तलाश की जाकर आरोपी 1. आशीष आहुजा पिता हीरानंद आहुजा उम्र 29 साल साकिन मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा बंगालीपारा गली नंबर 02 सरकंडा 2. राहुल दास वैष्णव पिता मनोज दास वैष्णव उम्र 19 साल साकिन जबडापारा पाठक बगीचा सरकंडा बंगालीपारा 03. जयंतीदास वैष्णव पति मनोजदास वैष्णव उम्र 47 साल साकिन जबडापारा पाठक बगीचा गली नंबर 01 नया सरकंडा 04. आरती आहुजा पति आशीष आहुजा उम्र 26 साल साकिन बंगालीपारा गली नंबर 01 सरकंडा को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि मनोज पटेल म.आर. जिज्ञासा कौशिक,आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।
दूसरी कार्रवाई आर्म्स एक्ट के तहत
अवैध रूप से धारदार चाकू रखने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार चाकू किया गया जप्त आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बहतराई रोड सरकंडा प्रगति टावर के पास एक व्यक्ति एक धारदार चाकू रखा हुआ है। जिससे आम जनता भयभीत हो रही है जो सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुचकर आरोपी नरेन्द्र साहू उर्फ मुठा पिता सुकालू साहू उम्र 20 साल साकिन बॉम्बे आवास बिजली ऑफिस के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, आरक्षक अविनाश कश्यप, मनीष वाल्मिक का विशेष योगदान रहा।
तीसरी कार्रवाईचाकू से वार और आर्म्स एक्ट के तहत–
चाकू से वार कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी को लगातार पता तलाश कर किया गया गिरफतार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू किया गया जप्त आरोपी को लिया गया हिरासत में।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.05.2022 को प्रार्थी पंकज ठक्कर निवासी रतन होटल के पीछे डबरीपारा सरकंडा बिलासपुर द्वारा आरोपी राम ठक्कर के विरूद्ध प्रार्थी की मॉ को गाली गलौच करने जान से मारने धमकी देकर मारपीट करते हुये चाकू से वार कर चोट पहुंचाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 568/2022 धारा 294, 506, 323, 324 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पता तलाश की जाकर आरोपी राम ठक्कर पिता स्व. चतुर्भुज जमुना दास उम्र 47 साकिन एसईसीएल रतन होटल के पीछे थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से 01 नग चाकू जप्त किया जाकर मामले में धारा 25.27 आर्म्स जोडी गई है आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि राकेश टाण्डे, आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का विशेष योगदान रहा ।
चौथी कार्रवाई शराब दुकान में तोड़फोड़
शराब दुकान घुसकर तोडफोड, मारपीट करने वाले आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में मामले में 04 आरोपियो को गिरिफ्तार कर हिरासत में लिया गया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.12.2022 को प्रार्थी कमलेश कहार निवासी लिंगियाडीह द्वारा 04 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध शराब दुकान में घुसकर तोडफोड गाली गलौच मारपीट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1396 / 2022 धारा 294, 506, 323, 452, 427,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की लगातार पता तलाश की जाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी 1. खीरसागर उर्फ विक्की पटेल पिता राजेश पटेल उम्र 24 साल साकिन वेद परसदा किरारी थाना मस्तूरी हा.मु. गीतांजली सिटी फेस 2 सरकंडा 2. शिवा कुमार पिता मोतीलाल उम्र 25 साल साकिन गीतांजली सिटी फेस 2 सरकंडा 03.पप्पू पटेल पिता तेजराम पटेल उम्र 22 साल साकिन गीतांजली सिटी फेस 2 सरकंडा 4.शिवा सिंह पिता स्व. राजकुमार सिंह उम्र 24 साल साकिन माता चौरा सरकंडा को पकड़ा गया।जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियो को गिरिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह म.प्र. आर. सुनीता अजगल्ले, आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक सोनू पाल का विशेष योगदान रहा।