झाड़ फूंक के चक्कर में हुई मौत,आरोपी बैगा को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –झाड़ फूंक से इलाज कराने से एक आदमी की जान चली गई।घटना की जानकारी के बाद आरोपी बैगा को पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
थाना मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया गंगा बाई निर्मलकर पति फेकूराम निर्मलकर उम्र 32 वर्ष साकिन पोंडी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर की थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पति फेकूराम निर्मलकर उम्र 35 वर्ष का तबियत खराब होने से दिनांक 23.10.22 से 26.10.22 तक ग्राम जुनवानी थाना मस्तुरी में बैगा लीलाराम रजक निवासी जुनवानी के घर फुकझाड के दौरान बैगा लीलाराम रजक के द्वारा त्रिशुल को आग में गरम कर मृतक के शरीर में सीना पेट कमर जांघ पीठ कुल्हा हाथ पैर को दागा है। जिससे दिनांक 30.10.22 के 16.00 बजे ग्राम पोडी में मृत्यु हो गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु शरीर के जलने से हुए इन्फेक्शन होना बताये जाने पर थाना रतनपुर में मर्ग इंटीमेशन एवं अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल चौंकी मल्हार थाना मस्तुरी क्षेत्र का होने से प्रकरण की डायरी थाना मस्तुरी भेजे जाने पर चौंकी मल्हार थाना मस्तुरी में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया।और गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर अपराध घटित करना मेमोरण्डम कथन में कबूल करने पर आरोपी को उसके घर से लोहे का त्रिशुल को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को दिनांक 01.11.22 को 15.25 बजे विधिवत गिरफतार किया गया है, तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।