पुलिस कप्तान ने बताया सालभर का लेखा जोखा,कुछ क्षेत्रों में अपराध बढ़ा तो वही बड़ी मात्रा में पेंडेंसी हुई कम
बिलासपुर–बिलासपुर की पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने आज बुधवार को बिलासपुर पुलिस द्वारा साल भर में की गई कार्रवाई का लेखा जोखा पेश किया।जिले की पुलिस द्वारा साल भर में होने वाले अपराधों के मामलों में निवारण और उनके खात्मे की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कहा कि कुछ तो में अपराध का ग्राफ बढ़ा है लेकिन पुलिस ने लगातार मामलों का निराकरण भी किया है और कई क्षेत्रों में पिछले वर्ष के मुकाबले अपराध का ग्राफ कम होता भी देखा गया है।जिले में पिछले साल के मुकाबले 2022 में मारपीट और बलवा के मामले कहीं अधिक दर्ज हुए लेकिन मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की धरपकड़ की इतना ही नहीं पेंडेंसी मामलों को भी कम करने में पुलिस ने चपलता दिखाई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में हत्या के 64 मामले दर्ज किए गए थे वहीं 2022 में 67 मामले दर्ज किए गए, वही हत्या के प्रयास के मामले में 2021 की तुलना में इस वर्ष कमी देखने को मिली है, वहीं महिला एवं बाल संबंधी अपराधों में कमी देखने को मिली है।चोरी के मामलों में भी 2021 की तुलना में 2022 में अधिक मामले दर्ज हुए हैं इसके अलावा इन मामलों में गिरफ्तारियां भी बड़ी संख्या में की गई है।सड़क दुर्घटना के मामलों में भी थोड़ी बहुत बढ़ोतरी 2022 में हुई है, वही चुनौतीपूर्ण और सनसनीखेज मामलों में बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है।वहीं कई मामले में जांच अब भी जारी है और अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
बाइट- पारूल माथुर (एसएसपी, बिलासपुर)