देर रात फूटी मटकी,तीन लोग चढ़ कर फोड़े मटकी,करोना चौक युवा समिति द्वारा किया गया मलखंभ मटकी फोड़ का आयोजन

बिलासपुर-भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

बिलासपुर शहर के मुख्य बाजार स्थित करोना चौक में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पिछले 40 वर्षों से करोना चौक युवा समिति द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है।पिछले वर्ष कोरोना का प्रभाव होने की वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था।लेकिन इस बार प्रशासन से छूट मिलने के बाद मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना की गई जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे ,शहर युवक कांग्रेस के अध्य्क्ष शिवा नायडू मुख्य रूप से शामिल हुए ।

कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना के बाद मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने मलखंभ पर चढ़कर मटकी फोड़ने का प्रयास किया,और देर रात तक लगभग साढ़े 12 बजे तीन युवक ग्रीस लगे खम्बे में एक के ऊपर चढ़ कर मटकी को फोड़ दिए।ये सभी बिलासपुर के थे।जिसमें सबसे नीचे काकुल यादव उसके ऊपर अज्जू यादव गोंड़पारा के और सबसे ऊपर विनीत यादव जूनी लाइन के चढ़ कर मटकी को फोड़े।

वही मटकी फूटने के बाद समिति के वरिष्ट अनिल टाह के द्वारा 11000 रुपये का नगद इनाम तीन शील्ड जिसमें स्व.कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में स्व.सौमित्र श्रीवास्तव की स्मृति में स्व.राकेश सिंह की स्मृति में शील्ड और सदर बाजार के व्यापारी बंधुओ के द्वारा दिये गए गिफ्ट हैम्पर दिया गया।

बता दे कि बिलासपुर में पिछले 40 वर्षों से मलखंब को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है।

शुरुआत में इस प्रतियोगिता के विजेता को 500 रुपए का इनाम दिया जाता था लेकिन अब इसकी राशि बढ़कर 11 हजार रुपए तक हो गई है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ट कार्यकर्ता विशंभर गुलहरे,अनिल केशरवानी,अरविंद गुलहरे,हबीब मेमन,राजू मिश्रा,बाबा सोमवार,चंचल सलूजा,बसंत शर्मा,लक्की यादव,अजित मिश्रा,बब्बू खंडेलवाल,जानू गुलहरे,पवन तिवारी, दीपक,अन्ना,संजू,इकराम,सभी का सहयोग मिला।

Related Articles

Back to top button