
निगम क्षेत्र के वार्ड में दूषित पानी से पीलिया जैसी गंभीर बीमारी की समस्या….. निगम प्रशासन बना मौन….. भाजपा वार्ड पार्षद सहित वार्डवासी हो रहे परेशान…..
बिलासपुर –शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर निगम प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है।एक तरफ निगम प्रशासन साफ और स्वच्छ जल आपूर्ति का दावा करता है।तो वहीं निगम क्षेत्र का एक वार्ड ऐसा जहां पर अमृत मिशन जैसी जल योजना कोसों दूर है।जिसके कारण यहां पर दूषित जल आने से वार्ड वासियों के स्वास्थ में बुरा असर पड़ते हुए दिखाई दे रहा है।जिसको लेकर वार्ड वासियों में काफी आक्रोश भी नजर आ रहा है।आपको बताते चले कि गर्मी के इस मौसम में यदुनंदन नगर के वार्ड नंबर 6 में दूषित पानी के कारण पीलिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीस दशक पूर्व इस क्षेत्र में कॉलोनी की बसाहट की गई थी।जिस समय इसकी बसाहट की गई थी उस समय से इस क्षेत्र में पीने के पानी केलिए पाइप लाइन बिछाई गई।जो आज पर्यंत तक वही वही पाइप लाइन बिछी है।जिसको आज तक बदला नहीं गया।इस क्षेत्र में बिछी पाइप लाइन नालियों के अंदर से होकर जाती है।सालों से खराब और फटी हुई पाइपलाइन से पानी में गंदगी मिल रही है, जिससे बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं।
वार्डवासियों का कहना है कि यह समस्या पुरानी है, लेकिन अब इसका असर बहुत गंभीर हो चुका है। 90 के दशक में बनी नालियों के साथ-साथ पानी की पाइपलाइन भी टूटी-फूटी होने की वजह से गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। हर घर में पीलिया के मरीज मिलने लगे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया है।
भाजपा पार्षद की भी नहीं सुनी जा रही शिकायत
आज नगर सरकार से लेकर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है।वही प्रदेश की साय सरकार सुशासन तिहार के तहत तीसरे चरण में लोगों की समस्याओं को निराकरण और समाधान करने के लिए उनके बीच जा रही है।उसके बाद भी आलम यह है कि निगम प्रशासन भाजपा पार्षद की भी नहीं सुन रहा है।इस वार्ड सीमा संजय सिंह ने बताया कि कई बार अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्वच्छ और सुरक्षित पानी की व्यवस्था की जाए, नहीं तो बीमारी और फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं जब यहां के वार्ड वासियों को कई गंभीर और संक्रामक बीमारी अपने चपेट में लेने की देरी करेगी।