3100 रू प्रति क्विंटल धान की खरीदी से किसानों के जीवन मे खुशहाली आ रही है –कौशिक पूर्व विधानसभा धरमलाल कौशिक ने विधानसभा परिसर में किया अनुदान के मांगो पर चर्चा
छत्तीसगढ़–पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा परिसर में हुए अनुदान के मांगो पर पर चर्चा करते हुए खाद्य विभाग पर अपनी प्रतिक्रिया दिया। उन्होंने कहा कि जो आज पीडीएस व्यवस्था है और पूरे हिन्दुस्तान में जो चल रही है उसकी शुरूआत छत्तीसगढ़ राज्य से हुई है, जब डॉ रमन सिंह मुख्यंमंत्री थे तब यह पीडीएस व्यवस्था प्रारंभ की गई और यहां से शुरू होने के बाद में केन्द्र में जब यूपीए की सरकार थी तब उन्होंने 5 रू किलो पर व्यक्ति के हिसाब से उन्होंने शुरू किया आज हमारा पीडीएस व्यवस्था इतना मजबूत है कि सारे लिकेज को रोकने का प्रयास किया गया है जिससे हितग्रहियों तक सिधा चावल पहुंचे। श्री कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति की उन्होंने चिंता की है और चिंता करके वर्ष 2023 से आगामी पांच सालों तक गरिबों को निःशुल्क में अनाज पोषणहार मिले इसके लिये देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहें है वहीं छत्तीसगढ़ मेंं 2 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज मिल रहा है और साथ में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने भी पांच सालों तक निःशुल्क राशन वितरण कर रही है जो कि निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि धान खरिदी का जो मामला है जब छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष तक भाजपा की सरकार थी उस समय रिकॉर्ड तोड़ धान खरिदी हुई थी और इस बार जो भाजापा द्वारा घोषण किया है कि किसानों को 2 साल का बोनस दिया जाएगा उस पर हमारी सरकार के द्वारा घोषणा के अनुरूप 25 दिसंबर 2023 अनुशासन दिवस के दिन किसानों के खातों मेंं 2 साल का बोनस दिया गया और उसके साथ में इस बार की जो धान खरिदी हुई है छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद यह पहली बार कि 1 लाख 44 हजार से अधिक मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। निश्चित रूप से किसानों के पास राशि जा रही है और साथ में जो चुनाव से पूर्व भाजपा ने घोषणा की थी की 1 एकड़ में 31 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी जो कि हो रही है। उसके साथ में जो केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन मुल्य जारी किया गया उस समर्थन मुल्य के हिसाब से जो राशि दि गई है जिसमें मोटा धान के लिये 2183 रू प्रति कुटंल और ग्रेड-ए धान के लिये 2203 रू प्रतिकुटंल दी गई। इसके साथ ही घोषणा स्वरूप 3100 रू कुटंल भी दी जानी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और छत्तीसगढ़ के किसानों के धान की खरिदी इसका अर्थ किसानों के आर्थिक स्थिती को मजबूत करना है और साथ ही उनके समाजिक जीवन स्तर में भी अंतर आज दिखाई दे रहा है इसका मुख्यकारण है किसानों के पास राशि आ रही है और वे धन-धान्य से सम्पन्न होते जा रहे है। श्री कौशिक ने मुख्यमंत्री एवं खाद्य मंत्री को छत्तीसगढ़ के किसानों की चिंता करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया है।