अरपा नदी में तैरती हुई मिली लाश,मौत की वजह कहीं अरपा नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन तो नही?

बिलासपुर –रविवार को अरपा नदी के पानी में तैरती हुई रिवर व्यू के पास एक अज्ञात लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।जिसको आने जाने वाले लोगो ने देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी गई।

जहा पर मौके पर पहुँची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सिटी कोतवाली ने अज्ञात लाश की पहचान कराने की कोशिश में जुट गई है।इस घटना के बाद नदी में स्थित पुल और रिवर व्यु में लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई थी।

जिसके कारण पुल में जाम भी लगता रहा।वही लाश के संबंध में सीटी कोतवाली सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार ने जानकारी देते हुए बताई की मृतक की उम्र लगभग 30- 35 वर्ष की है, जिसके शरीर में कमर के ऊपर कपड़े नही है, वही लाश लगभग 2 से 3 दिन पुरानी है, जिससे अंदाजा नही लग पा रहा है कि मृतक की मौत कैसे हुई है, लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

आखिर किसके इशारे में चल रहा है रेत का अवैध उत्खनन–लेकिन इस घटना के बाद से आस पास के लोगो ने यह बताया कि यहां पर देर रात मशीन से रेत का अवैध खनन बदस्तूर जारी है,और रात भर बड़ी बड़ी हाइवा में रेत निकाली जाती है।जिसके कारण नदी में बड़े बड़े गड्ढे हो गए।जो समान्य तौर पर लोगो को समझ में नहीं आता है।और उसमे नदी का पानी भरने से और समझ में नहीं आता हैजिसके कारण अक्सर जो लोग नदी में उतर कर आना जाना करते है।उनको यह ज्ञात है।लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो नदी के बारे में नही जानते और रात को नित्य क्रिया के लिए जाते है तो उनके लिए जानलेवा ही साबित हो रहा है।ऐसे बहुत सारे सवाल है,जो इस लाश मिलने के बाद बाहर निकल कर आ रहे है।वही कुछ लोग तो यह भी कहने से नहीं चूके की सत्ता दल के रसूखदार नेताओ की रसूख के चलते यहां पर रेत का अवैध खनन फल फूल रहा है।ऐसा भी नही रेत के इस अवैध खनन की जानकारी विभाग को नही है।जानकारी के होने के बाद भी यहां पर विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी झांकने की कभी कोशिश भी की हो।जिस स्थान में लाश मिली है वहां पर विगत कुछ माह पूर्व की एक फुटेज भी इस बात को स्पष्ट कर रही है।कैसे यहां पर मशीन से रेत निकाली जा रही है।

Related Articles

Back to top button