गेट के सामने गाड़ी खड़ा कर रास्ते को किया जाम,बस संचालक को बोलना पड़ा भारी, कार सवार युवकों ने की बस संचालक की पिटाई

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मारपीट की घटनाएं आम सी हो गई है।जहां पर छोटी छोटी बात पर मारपीट करने से कोई गुरेज भी नही कर रहा है।बिलासपुर पुलिस लगातार अपने थाना क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग कर असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर अपराध में अंकुश लगाने का भरसक प्रयास कर रही है।

लेकिन इस सब के बाद भी मारपीट की घटना सामने आ रही है।ऐसा हीं एक मामला कल सोमवार की शाम को पुराने बस स्टेंड के गेट नंबर दो में मारपीट की घटना सामने आई जहा पर कुछ युवक कार में सवार होकर रास्ते को रोककर रखे हुए थे।जिससे आने जाने वाले को निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी।इसी बीच सर्व मंगला बस सर्विस के संचालक ज्ञान प्रकाश लाट पुराने बस स्टेंड के अंदर स्थित अपने ऑफिस का काम निपटा कर अपनी कार से जा रहे थे की बस स्टेंड के गेट नंबर दो के पास एक कार खड़ी थी।

जिसके कारण उनकी कार बाहर नहीं निकल पा रही थी।इसी बीच थोड़ा इंतजार के बाद भी कार नही हटी और रास्ता रोके कार सवार चार युवक गाड़ी से बाहर निकल कर गाली गलौच करते हुए गाड़ी नहीं हटने की बात कर बस संचालक से मारपीट करने लगे।जिसके बाद सभी युवक वहां से भाग गए।

और बस संचालक इस घटना के बाद थाना तारबाहर पहुंच घटना की शिकायत दर्ज कराई।जहा पुलिस ने मामूली धारा में मामला तो कायम कर लिया।लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।जबकि इस मामले में बस संचालक ने बताया कि वहां पर सीसीटीवी लगा हुआ और मारपीट की घटना उस सीसीटीवी में कैद हो गई।और आरोपी की पहचान बृजेश कछवाहा के रूप में भी हो गई।और ये लोग अक्सर यहां पर गुंडा गर्दी कर आस पास के लोगो को डराते धमकाते रहते है।वही इस मामले में प्रार्थी ने मारपीट करने वाले की फुटेज और उसकी गाड़ी की फोटो पुलिस को दिया है।लेकिन थाना तारबहार पुलिस की सुस्त कार्यशैली से कोई भी परिणाम सामने नहीं आया।और मारपीट की घटना को अंजाम देने आज भी खुलेआम घूम रहे है।

Related Articles

Back to top button