बिलासपुर में हिंदुत्व की हुंकार: नेचर सिटी में जुटेगा समाज….. विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां पूरी….

बिलासपुर–शहर के सकरी इलाके में स्थित रामा लाइफ बस्ती नेचर सिटी में रविवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। पिछले दो-तीन महीनों से चल रही घर-घर जनसंपर्क मुहिम के बाद आयोजन समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधना और एकजुटता दिखाना है। कार्यक्रम में नेचर सिटी, सागर होम्स, आसमां सिटी और अटल आवास सहित आसपास की दर्जनों कॉलोनियों के हजारों लोग सपरिवार शामिल होंगे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि समाज और मातृशक्ति के सहयोग से इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया है। रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस सम्मेलन में बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा।

बड़े वक्ता भरेंगे जोश….

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद की पूर्व प्रांतीय संयोजिका उपमा सिंह मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिंझवार समाज के प्रांतीय अध्यक्ष चैन सिंह विध्यराज करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री कौशलेन्द्र का मार्गदर्शन कालोनी वासियों को मिलेगा। वे समाज को जागरूक करने और एकता के विषय पर अपनी बात रखेंगे।

इन कॉलोनियों के लोग होंगे शामिल…..

आयोजन समिति ने नेचर सिटी के बड़े गार्डन में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सागर होम्स, नेचर मिडोज, सांई नेचर, रामा लाइफ, हंसा विहार, एम.जी. ग्रीन, शकुन्तला विहार, आदर्श कॉलोनी और वास्तु शिखर अपार्टमेंट जैसे इलाकों में रहने वाले परिवारों को न्योता दिया है।

Related Articles

Back to top button