प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समपर्ण अभियान का होगा शुभारंभ

बिलासपुर-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान का बिलासपुर जिले में शुभारंभ दिनांक 17 सितम्बर को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यालय बिलासपुर में होगा।

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हम सभी कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ उनके जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में विभिन्न सेवा के कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते हैं एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।

यह सुखद संयोग है कि हम सबके यशस्वी नेता नरेन्द्र मोदी का प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री के रूप में 7 अक्टूबर, 2021 को लगातार 20 वर्ष का कार्यकाल जनता के आशीर्वाद से पूरा हो रहा है। 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने तथा 2014 में विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री बने, लोकतंत्र में जननेता के रूप में यह अवसर बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होता है, यह माननीय प्रधानमंत्री जी की निरन्तर बढ़ती हुई लोकप्रियता को दर्शाता है।प्रधानमंत्री सदैव गरीब वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़ों एवं किसानों के कल्याण हेतु समर्पित रहते हैं। दशकों की उपेक्षा के बाद समाज के इन वर्गो की आवाज को श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में सुना जा रहा है और वह अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भी सशक्त हुए हैं।

इस वर्ष प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस एवं उनके 20 वर्ष जनसेवक के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश की कार्य योजना अनुसार बिलासपुर जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 17 सितम्बर जन्म दिवस एवं 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण के रूप में कार्यक्रम मनाया जायेगा।
प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार बिलासपुर जिले में सेवा और समर्पण अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2021 तक के कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 17 सितम्बर 2021 को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यालय बिलासपुर में किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद अरूण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, सेवा और समर्पण अभियान के प्रभारी मोहित जायसवाल, घनश्याम कौशिक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, गतिविधि प्रभारी अवधेश अग्रवाल, गोविंद यादव, डॉ.राघवेन्द्र सिंह, डॉ.रजनीश पाण्डेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
बिलासपुर जिले में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा और समर्पण अभियान 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2021 तक के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अभियान प्रभारी एवं गतिविधि प्रभारियों की आवश्यक बैठक भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित कर सेवा और समर्पण अभियान को प्रभावी तरीके से पूर्ण करने चर्चा कर गतिविधि प्रभारियों से आग्रह किया गया कि वह अपनी-अपनी गतिविधि के दायित्व का संचालन प्रभावी तरीके से करें।
बैठक में प्रमुख रूप से अभियान प्रभारी मोहित जायसवाल एवं गतिविधि प्रभारी तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, गोविंद यादव, एस कुमार मनहर, रामू साहू, लवकुश कश्यप, राकेश चंद्राकर, दीपक सिंह, निखिल केशरवानी, चन्द्रप्रकाश सूर्या, जयश्री चौकसे, दुर्गा प्रसाद कश्यप, डॉ.रजनीश पाण्डेय, श्याम साहू, नवीन मसीह, मनीराम ध्रुव, आशीष पटेल, राजेन्द्र अग्रहरि, के.के. शर्मा, आलेख वर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button