मौत का गोदाम…. कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरी…. 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत….एक गंभीर….लापरवाही या हादसा…..?

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। करीब 10 बजे चावल निकालने के दौरान कोल्ड स्टोरेज की दीवार अचानक ढह गई, जिससे चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर गोदाम से चावल के बोरे निकाल रहे थे। इसी दौरान कमजोर दीवार चावल का भार सहन नहीं कर पाई और एक के बाद एक दो दीवारें गिर गईं। हादसे में होली सिंह और वेद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माने सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मलबा हटवाकर यह सुनिश्चित किया कि कोई अन्य मजदूर दबा न रह गया हो। राहत एवं बचाव कार्य के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सूरजपुर भेजा गया।

घटना के बाद कोल्ड स्टोरेज परिसर के बाहर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। मृतक मजदूरों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग और कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नारेबाजी की। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कलेक्टर एस. जयवर्धन ने बताया कि मृतक मजदूरों को प्रोविडेंट फंड के नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा। वहीं एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button