
प्राथमिक शाला के बच्चो की शिक्षा के लिए शिक्षक ने बढ़ाया हाथ,समाज से मिला सहयोग, बच्चो को पढ़ाई सामग्री वितरित
बिलासपुर –नये शिक्षा सत्र की शुरुवात में नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी के शिक्षक योगेश करंजगावकर ने सामुदायिक सहभागिता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए।
अपने शाला के बच्चो हेतु समाज से सहयोग लेते हुए बच्चो को उनके विषयानुसार कॉपी,पेन,सीस,रबर,कटर,मास्क,पहाड़ा पुस्तक,बेल्ट,टाई, हेयरबेन्ट , रिबिन,पानी बॉटल आदि एकत्र कर वितरित किया।
इस कार्य हेतु हर वर्ष गर्मियों की छुट्टियों में समाज के दानदाताओ,रिश्तेदारों, मित्रो से,व्यक्तिगत, व्हाट्सएप, फोन आदि के माध्यम से संपर्क कर बच्चो हेतु सहयोग करने का आग्रह किया जाता है।
शाला के बच्चो की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के प्रयासों में सामग्री के रूप में सहयोग करने वालो में संदीप चोपड़े ,दीपक ,श्रीकांत मोहरे, सुनीता चोपड़े, लता गुप्ता बिलासपुर,जयंत भाकरे तथा अपेक्षा बेहरे रायपुर,जोला पांडे दुबे राजस्थान ,स्वरूप मुम्बई ,अमोल खानखोजे बैगलोर, राजेश पंडित सूरत ,अनंत यू एस ,नमिता दीक्षित तिवारी सिंगापुर तथा विकास सिंह जापान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
बच्चे पढ़ने लिखने से संबंधित सामग्री पाकर बहुत खुश हुये । इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे ।