
दहशतगर्दों ने मचाया जमकर उत्पात….शराबखोरी के लिए मना करना पड़ा भारी….. पिता बेटे और घर के आंगन में बंधे मवेशियों को भी पीटा…..कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान…..
बिलासपुर–शराबखोरी से मना करने पर दबंगों का हमला, परिवारजनो को बेरहमी से पीटा…….
अप्पा बाड़ी में बेकाबू नशेड़ियों का तांडव, पशुओं तक को बनाया निशाना……..
नशाखोर खुलेआम आतंक मचा रहे है,और दहशत के साए में आमजन…..
कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावे पर लगा सवालिया निशान…..
इस घटना के सामने आने के बाद से क्षेत्र में पुलिसिंग और कानून को खुलेआम चुनौती दी जा रही।
बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराज पारा अमरैया चौक स्थित अप्पा बाड़ी में रहने वाले कुशवाहा परिवार को असामाजिक तत्वों को शराबखोरी से रोकना महंगा पड़ गया। मना करने पर बदमाशों ने वहां आकर जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।इस घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दरअसल शराब पीने के लिए आए कुछ लड़कों को वहां रहने वाले कुशवाहा परिवार ने मना कर दिया। युवक तो वहां से लौट गए, लेकिन कुछ देर बाद अलग अलग गाड़ियों में बड़ी संख्या में लौटकर उन्होंने बाड़ी में घुसकर जमकर उत्पात मचाया,और इसके बाद इन नशेड़ियों ने परिवार के सदस्यों पर हमला कर उनके साथ मारपीट की, यहां तक कि बाड़ी में मौजूद पशुओं को भी बेरहमी से पीटा।
पीड़ित निमित कुशवाहा ने बताया कि आरोपियों ने उसके छोटे भाई और पिता को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद भी उन लोगों ने जमकर उत्पात मचाते हुए बाड़ी में बंधी हुई गाय और बकरियों को भी मारा,बेरहमी से मारते हुए गाय की एक बछिया के पैर में इतना मारा कि वह खड़ी नहीं हो पा रही थी।रात भर दर्द से मवेशी कहाअरते रहे।इस घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है।लेकिन अभी तक सरकंडा पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। नाही कोई कार्रवाई भी की गई।जबकि इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी दे दिया गया है।इसके बाद भी सरकंडा पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की।
बहरहाल इस घटना के सामने आने से लेकर खबर लिखे जाने तक थाने से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से यह बात तो स्पष्ट हो जाती कि दहशतगर्द और उत्पात मचाने वाले अपराधी बेखौफ है।वह भी इस बात से वाकिफ है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर अपना पलड़ा झाड़ने में लग जायेगी।वही उच्च अधिकारियों को धोखे में रखकर,अपनी गर्दन को बचाते हुए स्वार्थवाला उल्लू भी सीधा कर लिया जायेगा।