ड्रग इंस्पेक्टर के सुने मकान को चोर ने बनाया निशाना….सोने चांदी और नगद रकम को किया साफ…..
बिलासपुर–शादी में शामिल होने गए बारगाह परिवार के सुने मकान को चोर ने निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए के सोने चांदी और नगद रकम को साफ करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द मंगलविहार फेस टू निवासी रत्नेश कुमार बारगाह पिता राम खिलावन बारगाह दो तीन से सरकंडा इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार की सुबह से घर में ताला लगाकर निकल गए। दूसरे दिन गुरुवार को जब सुबह घर आए तो देखे घर का दरवाजा खुला हुआ और सब सामान बिखरा हुआ मिला।वही अलमारी भी खुली हुई मिली जिसमें सोने चांदी के जेवरात और नगद रकम लगभग तीस हजार रुपए नहीं थे।जिसके बाद थाना तोरवा को इसकी सूचना दी गई।सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि लगभग चार से पांच लाख के रुपए सोने चांदी के जेवरात और तीस हजार नगद रकम को चोर ने चोरी कर ले गए है।वही चोर की पतासाजी में टीम लग गई।वही एक संदिग्ध नजर आया है।जहां इसकी पतासाजी की जा रही है।जल्द ही चोर को पकड़ा लिया जायेगा।
जल्दी जल्दी में ताला लगाना भूल गए…..
वही बताया जा रहा की ड्रग इंस्पेक्टर बीते दो तीन दिन से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।लेकिन शाम रात तक वापस आ जाते थे।बुधवार को शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जल्दबाजी में घर के एक कमरे में ताला लगाए और घर के बाहर के मुख्य दरवाजा में ताला नहीं लगाए पाए और घर के बाहर लोहे के गेट में ताला लगाकर निकल गए।जिसका फायदा चोर को मिल गया और वह बड़ी आसानी से घर में दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।