होटल में चल रहे शादी समारोह में चोरी की नियत से घुसा मध्यप्रदेश का शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर– शादी घर में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की नियत से घुसा एक शातिर चोर को पकड़ने में चकरभाठा पुलिस को सफलता हाथ लगी।चोर को पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।चकरभाठा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 7.12.2022 को होटल सेंट्रल पाइंट इंटरनेश्नल मे शादी समारोह चल रहा था उसी दौरान एक युवक रात्रि करीब 11ः30 बजे पार्टी वेयर ड्रेस पहन कर शादी समारोह मे घुस गया और स्टेज के आसपास टहलने लगा उसकी नजर स्टेज पर रखी एक काला रंग के बैग पडी वह बैग को लेने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा आवाज लगाने पर वहा से भाग खडा हुआ थाना चकरभाठा को सूचना मिलने पर उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा गरिमा द्विवेदी को घटना के संबंध मे अवगत कराया गया।

उच्च अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देश पर थाना चकरभाठा द्वारा तत्काल होटल सेंट्रल पाइंट पहुच कर घेरा बंदी कर आरोपी दीपक मानेरिया पिता सागर मानेरिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम कडिया थाना ब्यावरा जिला राजगढ मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया तथा पुछताछ करने पर चोरी करने के नियत से होटल मे घुसना स्वीकार किया गिरफ्तारी बाद न्यायालय मे पेश कर जेल दाखिल किया गया है। दिनांक 24.11.2022 को पूर्व मे शादी के वर्षगांठ समारोह मे आये परिवार को मिले गिफ्ट को चोरी हुआ है मामले मे अन्य साथी संदिग्धो की पता तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक भारती मरकाम ,उनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्र.आर प्रभाकर सिंह, आर सतपुरन जांगडे , आर विनोद कुमार सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button